मांडल पुलिस की कार्यवाही चुराई गई 6 मोटरसाईकिलों को जब्त कर 02 मुल्जिमो को गिरफतार किया
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 29 सितंबर ।
पुलिस अधीक्षक जिला भीलवाडा आदर्श सिद्धू (आई. पी.एस.) द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं संदिग्ध बदमाशान पर निगरानी हेतु अति० पुलिस अधीक्षक सैक्टर सहाड़ा गोरधन लाल के निर्देशन व सुरेन्द्र कुमार वृत्ताधिकारी वृत माण्डल के निकट सुपरवीजन में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण :- दिनांक 09.09.22 को प्रार्थी विक्रम खारोल निवासी माण्डल द्वारा रिपोर्ट पेश की गई की मेरे स्वामित्व व आधिपत्य की एक मो0सा0 यामा एफजेड न० RJ06 MS 7801 को दिनांक 25.08.22 को रात्री के समय मेरे मकान के बाहर कोलीखेडा रोड चारभुजा कोलोनी से अज्ञात बदमाशान चुरा कर ले गये। जिस पर प्रकरण स० 340 / 22 धारा 379 भादस दर्ज किया गया व आरोपीगण की तलाश हेतु गठीत टीम द्वारा पुराने वाहन चोरी के आपराधियों से पुछताछ की गई एंव मुखबीर मामुर किये गये एंव मुखबीर की सूचना पर आरोपी आरीफ मोहम्मद उर्फ मोला पिता सत्तार मोहम्मद बिसायती उम्र 28 साल निवासी हुरडा थाना गुलाबपुरा को दस्तयाब कर पुछताछ की गई व बाद पुछताछ प्रकरण हाजा में गिरफतार किया गया तत्पश्चात घटना में शरीक चोरी का वाहन खरीदने वाले आरोपी रामअवतार पिता पुनाराम रैगर उम्र 32 साल निवासी जेठाना थाना मागलियावास जिला अजमेर को गिरप्तार किया गया हर दोनो आरोपीयों से प्रकरण हाजा व थाना क्षेत्र से चोरी कुल 6 दुपहिया वाहन बरामद किये गये। अनुसंधान जारी है ।
गिरफ्तार मुल्जिमान
1. आरीफ मोहम्मद उर्फ मोला पिता सत्तार मोहम्मद बिसायती उम्र 28 साल निवासी हुरडा थाना गुलाबपुरा (मुख्य आरोपी)
2. रामअवतार पिता पुनाराम रैगर उम्र 32 साल निवासी जेठाना थाना मागलियावास जिला अजमेर (चोरी की मो०सा० खरीददार )
पुलिस टीम का विवरण :
1. विनोद कुमार उ.नि. थानाधिकारी मांडल
2. शंकरलाल सउनि थाना मांडल
3. राजेश कुमार हैड कानि. 191
4. प्रेमचन्द कानि. 2248 5. श्री प्रेमलाल कानि. 1601