पुलिस विभाग की ओर से 8 स्कूलों और 3 कॉलेजों में साइबर अपराध के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया

0
83

पुलिस विभाग की ओर से 8 स्कूलों और 3 कॉलेजों में साइबर अपराध के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया

⚫छात्र-छात्राओं को साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में जागरूक करने के लिए निकाली रैली
गौरव रक्षक/ विनोद शर्मा

नारनौल, 7 सितंबर । आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंृखला में पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा- निर्देशानुसार साइबर जागरूकता दिवस के तहत आज जिला पुलिस विभाग की ओर से छात्र-छात्राओं सहित युवाओं और अन्य लोगों को साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया।

पुलिस ने जिलेभर में 8 स्कूलों और 3 कॉलेजों में साइबर अपराध के संबंध में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। इसके साथ ही आकोदा महेंद्रगढ़ में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए 1930 मीटर की पैदल रैली निकाली गई ।


साइबर अपराधों के बारे में आज को जागरूक करने के लिए पुलिस द्वारा प्रत्येक महीने के पहले बुधवार को साइबर जागरूकता दिवस मनाया जाता है। जिसके तहत पुलिस द्वारा स्कूल, कॉलेज, सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर आमजन और विद्यार्थियों को जागरूक किया जाता है।

जिला महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा आज साइबर जागरूकता दिवस पर जिलेभर में स्कूलों और कॉलेजों में विद्यार्थियों को साइबर अपराधों के बारे में जागरूक करते हुए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में विस्तृत रूप से समझाया और साइबर अपराध से बचने के उपाय भी बताए।
इस दौरान बताया कि साइबर अपराध हो जाने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। वर्तमान समय में इंटरनेट की दुनिया में हर व्यक्ति कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़ा है। कई बार लोग अनजाने में साइबर क्राइम का शिकार हो जाते हैं, यदि हम इसके प्रति जागरूक होंगे तो निश्चित ही इससे बचा जा सकता है।

उन्होंने बताया कि किसी भी लिंक पर क्लिक न करें, अनजान नंबरों से आई काल, ओटीपी वेरीफिकेशन को स्वीकार न करें, अपना डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, सीवीवी, एटीएम पिन, नेट बैंकिग का पासवर्ड शेयर न करें। इंटरनेट बैंकिग का पासवर्ड मजबूत व सिक्योर बनाने, इंटरनेट मीडिया का उपयोग करते समय सावधानी बरतने, अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करने बारे सुझाव दिए गए। साइबर अपराधों से संबंधित किसी भी क्राइम पर साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तत्काल शिकायत दर्ज कराने की अपील की गई। साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 नंबर पर शिकायत देते ही साइबर टीम तुरंत बैंक और भुगतान इंटरफेस से संपर्क कर जिस भी खाते में अपराधी ने पैसे ट्रांसफर हैं, उन्हें तुरंत फ्रीज करवा दिया जाता है। इसके बाद मूल खाते में रुपये वापस करवा दिए जाते हैं।


थाना शहर नारनौल के क्षेत्र में एसआई मनोज व उनकी टीम द्वारा यदुवंशी स्कूल पटिकरा नारनौल में साइबर अवेयरनेस कार्यक्रम के तहत स्कूल के छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों के बारे में जागरूक किया और साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में बताया।
थाना सदर नारनौल से एसआई कृष्ण व उनकी टीम ने यादव पब्लिक स्कूल में बच्चों को साइबर अपराधों के बारे में अवेयर किया और बताया कि साइबर अपराध होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।
थाना सदर महेंद्रगढ़ प्रबंधक निरीक्षक मूलचंद व उनकी टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए पैदल रैली निकाली। इस दौरान टीम ने बच्चों को साइबर अपराधों के बारे में जागरूक किया और साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में बताया।
थाना नांगल चौधरी क्षेत्र में एसआई सुधीर और उनकी टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कमानियां नांगल चौधरी में छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों के बारे में जागरूक किया और साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में बताया।
थाना निजामपुर से एसआई दीपक व उनकी टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों के बारे में अवेयर किया और बताया कि साइबर अपराध होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।
थाना अटेली से एएसआई सुशीला व उनकी टीम ने एशली पब्लिक स्कूल अटेली में बच्चों को साइबर अपराधों के बारे में जागरूक किया और साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में बताया।
थाना शहर महेंद्रगढ़ से एसआई अश्वनी व उनकी टीम ने गवर्नमेंट मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों के बारे में अवेयर किया और बताया कि साइबर अपराध होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।
कनीना में एसआई यादराम व उनकी टीम ने गवर्नमेंट कॉलेज कनीना और इंडस वैली पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों के बारे में अवेयर किया और बताया कि साइबर अपराध होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।
थाना सतनाली प्रबंधक निरीक्षक जगराम, एएसआई शकुंतला व उनकी टीम ने गवर्नमेंट कॉलेज सतनाली में छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों के बारे में अवेयर किया और बताया कि साइबर अपराध होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।
थाना साइबर की टीम एसआई सचिन, एएसआई इंद्रजीत ने गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज नारनौल में छात्राओं को साइबर अपराध के संबंध में जागरूक करते हुए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में विस्तृत जानकारी दी और बताया कि साइबर अपराध होने पर तुरंत 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराएं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here