महेंद्रगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता साइबर सेल टीम ने ढूंढ निकाले 15 गुमशुदा मोबाइल फोन

0
62

महेंद्रगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता साइबर सेल टीम ने ढूंढ निकाले 15 गुमशुदा मोबाइल फोन

गौरव रक्षक/ विनोद शर्मा

महेन्द्रगढ़ 07 सितंबर ।
पुलिस ने गुम हुए 15 महंगे मोबाइल फोन तलाश कर मालिकों को लौटाए ।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपने मोबाइल फोन का ध्यान रखें और गुम होने पर तुरंत शिकायत दर्ज कराएं ताकि उनके फोन का गलत इस्तेमाल ना हो सके ।
जिला महेंद्रगढ़ पुलिस की साईबर सेल टीम ने गुम हुए 15 महंगे स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किए हैं । इन मोबाइलों की बाजार कीमत करीब 3 लाख रुपए आंकी गई है । इनमें ज्यादातर मोबाइल ब्रांडेड कंपनियों के हैं ।
इस सम्बन्ध में एसपी विक्रांत भूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि महेंद्रगढ़ पुलिस की साईबर सेल की टीम ने 15 स्मार्ट मोबाईल फोन्स को ढुंढकर उनके मालिकों के हवाले किया है। इससे पहले भी पुलिस द्वारा स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद करके उनके मालिकों के हवाले किए जा चुके हैं। जब गुम हुये मोबाईल उनके मालिकों के हवाले किए गए तो अपने फोन को पाकर उनके चेहरों पर खुशी की लहर आई और महेंद्रगढ़ पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज गुम हुये मोबाईल पाकर बडी खुशी मिली है ।
इस सम्बन्ध में जिला पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घर से बाहर जाते समय मोबाईल फोन को सम्भाल कर रखें और अगर मोबाईल गुम हो जाता है तो तुरंत उसकी सूचना ई दिशा केंद्र में दर्ज कराएं और उसमें मौजूद सिम कार्ड को बन्द करवाएं ।
जहां मोबाइल फोन मालिकों को उनके मोबाइल फोन मिलने की खुशी है वहीं उनके मोबाइल फोन अपराधी किस्म के लोगों के हत्थे चढ़ने से भी बचे हैं। पुलिस ने बताया कि जांच में अक्सर ये बात सामने आती है कि अपराधी किस्म के लोग गुमशुदा व चोरीशुदा मोबाइल का गलत कार्यों में प्रयोग करते हैं । पुलिस अधीक्षक ने आमजन से भी आह्वान किया कि वे अपने मोबाइल फोन को पूरी तरह सुरक्षित रखें और किसी अनजान व्यक्ति को ना सौंपे ताकि अपराधी किस्म के लोग उनका फायदा न उठा पाएं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here