संगम इंडिया समूह द्वारा संगम यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट सत्र 2022-23 का आगाज़
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 07 सितंबर
संगम विश्वविद्यालय पिछले 10 वर्षो से विभिन्न कार्यक्रमों में प्लेसमेंट प्रदान करता रहा है। कुलपति प्रो. करुणेश सक्सेना को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि वर्ष 2021-22 में, विश्वविद्यालय के 400 से अधिक छात्रों को 3-13.5 लाख प्रति वर्ष के पैकेज पर कई तकनीकी, प्रबंधन, कृषि, एडटेक इत्यादि कंपनियों द्वारा चुना गया। छात्रों द्वारा प्राप्त ऐसे आकर्षक पैकेजों के बारे में बताते हुए, रजिस्ट्रार प्रो. राजीव मेहता ने कहा, “यूनिवर्सिटी अपने छात्रों के प्लेसमेंट के लिए सर्वश्रेष्ठ कंपनियों को आकर्षित करता है क्योंकि कंपनियां यह भी जानती हैं कि एसयू अपने छात्रों को उद्योग समर्थित शिक्षा प्रदान करता है।
एसयू छात्र अपने डोमेन में नवीनतम तकनीक के ज्ञान से लैस हैं, चाहे वह एआई हो या रोबोटिक्स या आईओटी या कृषि उत्पाद या सतत विकास।
विश्विद्यालय के हेड टीपीओ अनुराग शर्मा ने बताया के वर्ष 2022-23 के प्लेसमेंट सत्र के शुरुरात कर दी गयी है एवं सर्वप्रथम संगम ग्रुप ऑफ़ इंडिया द्वारा विश्विद्याला के विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया एवं समूह के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सोडानी , सीऍफ़औ अनुराग सोनी, चीफ बिज़नेस स्ट्रैटेजिस्ट प्रणाल मोदी , टेक्निकल हेड्स अनूप सोमानी, तोमर जी, ह्यूमन रिसोर्स के सुनील चौहान जी, एवं विक्रम पंवार द्वारा के सानिध्य में इस कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया। समूह द्वारा टेक्निकल, एच आर, फाइनेंस, आई टी के क्षेत्र के लिए संगम विश्विद्यालय के २० विद्यार्थियों का चयन किया। मैकेनिकल इंजीनियरिंग से अविनाश काद्गी, शुभम शर्मा, हर्षमणि शर्मा, उदित मीणा, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से मो फैज़ान रंगरेज़, कंप्यूटर इंजीनियरिंग से रसेल ऐ के , फैज़ान खान, मैनेजमेंट से दिव्या रामनानी, अभिषेक शर्मा, निकिता वैष्णव, अवनि बाहेती, हर्ष सोमानी, अपूर्व विजयवर्गीय, आशीष बुलचंदनी, बेसिक साइंसेज से तरुण लोट, मो ज़ायके शेख, अन्नपूर्णा कँवर,बीसीऐ से तृषा जैन, बी ऐ से इंशा खान एवं नेहा लिमानी को समूह द्वारा प्लेसमेंट ऑफर किया गया।
ट्रेनिंग प्लेसमेंट टीम के अतुल पराशर, आशीष वर्डिया, अक्षत शर्मा एवं प्लेसमेंट स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर्स के द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का सतत सञ्चालन किया गया