धौलपुर से पुष्कर यातायात जनजागृति बाइक रैली को एडीजी वीके सिंह ने दिखाई हरी झंडी

0
62

धौलपुर से पुष्कर यातायात जनजागृति बाइक रैली को एडीजी वीके सिंह ने दिखाई हरी झंडी

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा

जयपुर 25 अगस्त

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्री वी के सिंह ने गुरुवार को अपरान्ह गवर्नमेंट होस्टल स्थित शहीद स्मारक से यातायात जनजागृति बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

एडीजी पी के सिंह ने बाइक राइडर्स को इस आयोजन के लिये बधाई देते हुए इस प्रयास को आमजन में जनजागृति की दृष्टि से अनुकरणीय बताया। उन्होंने कहा कि यातायात जागरूकता एवं व्यापक जनसहयोग से ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। उन्होंने इस अवसर पर चम्बल राइडर्स क्लब द्वारा जन जागृति के लिए तैयार की गई प्रचार सामग्री का भी विमोचन किया।

राइडर्स क्लब के डॉ पी सी पाठक ने बताया कि चम्बल प्रेस क्लब धौलपुर द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के अवसर पर राजस्थान पुलिस परिवहन विभाग एवं जिला प्रशासन धौलपुर की सहभागिता से राष्ट्रीय अभियानों के प्रति आमजन में जन जागृति के लिए सामाजिक सरोकार हेतु धौलपुर से पुष्कर के लिए बुलेट बाइक और कार सवार 45 सदस्यों द्वारा जन जागृति रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह रैली गुरुवार को प्रातः सर्किट हाउस धौलपुर से रवाना हुई और जयपुर पहुंची और श्री सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को पुष्कर के लिए रवाना किया। चंबल प्रेस क्लब सोसायटी, सीआरसी ग्रुप,

मंजरी फाउंडेशन, एक्सप्रेस क्लब श्री साई बाबा कल्याण समिति बीलपुर एवं रोटरी क्लब मचकुठ भी रैली में सक्रिय सहभागिता कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 25 मोटरसाइकिल और 5 कारों में सवार इन संस्थाओं के 45 सदस्य रूट पर पड़ने वाले जगहों पर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में आमजन को प्रेरित करेंगे।

चमल प्रेस क्लब धौलपुर के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजारिया ने बताया कि शुक्रवार को प्रातः 9 बजे से रात्रि 8 बजे तक पुष्कर शहर के विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय अभियानों के प्रति इन सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों द्वारा जन जागृति कार्यक्रम चलाया जाएगा एवं 27 अगस्त को पुष्कर से रवाना होकर रैली तय रूट से वापस धौलपुर पहुँचेगी।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री राजेन्द्र सिसोदिया, अतिरिक्त निदेशक प्रचार गोविन्द पारीक, जिला परिवहन अधिकारी, रोटरी क्लब पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण व शाहर के बाइक राइडर्स भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here