गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा/ 24 अगस्त 2022
थाना कारोई क्षेत्र मे ग्राम मेघरास से सोने चांदी के जेवरात चोरी का खुलासा , एक अभियुक्त गिरफतार व एक बाल अपचारी निरूध्द..
घटना का संक्षिप्त विवरण
किशन लाल पिता भगवती लाल त्रिपाठी उम्र 58 साल निवासी मेघरास थाना कारोई जिला भीलवाडा ने उपस्थित थाना हाजा होकर एक रिपोर्ट पेश की, कि करीब डेढ़ माह पूर्व मेरे घर में रखी आलमारी व पेटी से सोने चांदी के जेवरात चोरी हुये है। आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 115/2022 धारा 380 भा.द.स. मे कायम किया जाकर अनुसंधान अयुब मोहम्मद सहायक उप निरीक्षक थाना कारोई के जिम्मे किया गया।
टीम का गठन
बढती चोरीयों की वारदातो की रोकथाम हेतु व अपराधियो की धरपकड हेतु पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , सहाडा गोरधन लाल के निर्देशन व वृताधिकारी गंगापुर गोपीचन्द के निकटतम सुपरवीजन में निम्न टीम का गठन किया गया।
1. हंसपाल सिंह उनि थानाधिकारी थाना कारोई
2. अयुब मोहम्मद सउनि थाना कारोई
3. नजमु साकिब सउनि थाना कारोई
4. श्री पप्पु लाल कानि0 1896 थाना कारोई
5. दिनेश कुमार कानि 738 थाना कारोई
6. संजय कुमार कानि0 577 थाना कारोई
7. नरेन्द्र सिंह कानि0 चालक 1400 थाना कारोई
8. आशीष कुमार सउनि साईबर सेल भीलवाडा
9. दीपक कुमार कानि 868 साईबर सेल भीलवाडा घटना खुलासा गठित टीम के सदस्यों के द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयास कर आसूचना संकलन की तो पाया कि एक नाबालिग को कुछ जेवरात के साथ थाना दरगाह में निरूध किया था, जिसने प्रकरण की चोरी करना स्वीकार किया। बाल अपचारी ने चोरी किये गये कुछ जेवरात अपने दोस्त ललित लखारा को बेचना बताया। जिस पर चोरी के जेवरात खरीदने वाले आरोपी ललित लखारा की तलाश कर अनुसंधान किया गया तो चोरी का माल खरीदना स्वीकार किया। जिस पर अभियुक्त ललित लखारा को धारा 411 भादस के तहत गिरफतार कर प्रकरण का माल मशरूका सोने चांदी के जेवरात बरामद किये गये।
गिरफतारशुदा अभियुक्त –
1. ललित पिता बालुलाल लखारा उम्र 19 साल निवासी 100 फिट रोड मालोला चौराया भीलवाडा थाना प्रतापनगर जिला भीलवाडा
2. एक बाल अपचारी निरूब मुल्जिमान से बरामद माल मशरुका का विवरण :
प्रकरण में बाल अपचारी व मुलजिम ललित लखारा से करीब 15 तोला सोने के जेवरात व करीब 500 ग्राम चांदी के जेवरात बरामद की गई।
तरीका वारदात :-
बाल अपचारी द्वारा सोने चांदी के जेवरात चोरी करना व मुलजिम ललित लखारा द्वारा चोरी किया गया सामान खरीदना