जनसुनवाई के दौरान आम नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के पास। पुलिस अधिकारियों ने जनता की शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही कर, दिए शीघ्र निराकरण के निर्देश। पुलिस को प्राप्त हुए,विभिन्न प्रकार की समस्याओं के 38 शिकायती आवेदन पत्र।

0
49

गौरव रक्षक/ गणेश चौहान

इन्दौर/23 अगस्त 2022

जनसुनवाई के दौरान आम नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के पास।

पुलिस अधिकारियों ने जनता की शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही कर, दिए शीघ्र निराकरण के निर्देश।

पुलिस को प्राप्त हुए,विभिन्न प्रकार की समस्याओं के 38 शिकायती आवेदन पत्र।

मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार आमजन की शिकायतों का निराकरण करनें एवं समस्याओं का समाधान करनें के लिए प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की जाती हैं। जिसके तारतम्य में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन एवं अति. पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) इंदौर श्री राजेश हिंगणकर व अति पुलिस आयुक्त इंदौर (कानून व्यवस्था) श्री मनीष कपूरिया के दिशा निर्देशन में इन्दौर पुलिस द्वारा जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा हैं।

इसी अनुक्रम में आज दिनांक 23.08.22 को पुलिस सभागृह रानी सराय रीगल चौराहा इन्दौर पर अति पुलिस आयुक्त श्री मनीष कपूरिया, अति पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, सहायक पुलिस आयुक्त श्री आशुतोष मिश्रा, निरीक्षक महिला अपराध श्रीमती राधा डामोर सहित अन्य पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा उपस्थित रहकर आमजन की शिकायत एवं समस्याओं को सुना।

जनसुनवाई के दौरान आज दिनांक को 38 शिकायत आवेदन प्राप्त हुई, जिन्हे जनसनवाई मे उपस्थित अधिकारियों द्वारा आमजन की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

जनसुनवाई मे प्रमुख रूप से धोखाधड़ी, जमीन संबंधी विवाद, आपसी विवाद, महिला अपराध संबंधी सहित अन्य शिकायती आवेदन प्राप्त हुए जिनके निराकण हेतु तत्काल कार्यवाही करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया तथा अन्य विभागों से संबंधित शिकायतों पर आवेदकों को संबंधित विभाग से संपर्क कर कार्यवाही के लिए बताया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here