हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् चण्डीगढ की मानद् महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता ने किया जिला बाल कल्याण परिषद् नारनौल द्धारा चलाई जा रही गतिविधियों का निरिक्षण।

0
82

गौरव रक्षक/ विनोद शर्मा

नारनौल/ 23 अगस्त 2022

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् चण्डीगढ की मानद् महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता ने किया जिला बाल कल्याण परिषद् नारनौल द्धारा चलाई जा रही गतिविधियों का निरिक्षण।

दिनांक 23-08-2022 को रंजीता मेहता, मानद् महासचिव हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् चण्डीगढ द्धारा जिला बाल कल्याण परिषद् नारनौल में निरिक्षण किया गया। सबसे पहले रंजीता मेहता ने जिला बाल कल्याण परिषद् नारनौल द्धारा चलाई जा रही गतिविधियों ई-लाईब्रेरी, कम्प्युटर प्रशिक्षण केन्द्र, डे केयर सैन्टर, सिलाई एवं कटाई प्रशिक्षण केन्द्र, हेयर एडं स्किन केयर सैन्टर, तीरन्दाजी प्रशिक्षण केन्द्र व नशा मुक्ति एवं पूनर्वास केन्द्र नारनौल का सिलसिलेवार निरिक्षण किया तथा नशा मुक्ति एवं पूनर्वास केन्द्र में दाखिल मरीजो का हालचाल जाना व उन्हें फल वितरित किए तथा उनसे अनुरोध किया कि वे नशे से दूर रहें।

इसके उपरान्त युवाओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए मुख्य अतिथि रंजीता मेहता जी व शिवानी जिन्दल कार्यक्रम अधिकारी मुख्य कार्यालय चण्डीगढ व  राकेश शर्मा जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी महेन्द्रगढ व जोगेन्द्र सिंह राजपुत युवा अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ने बाल भवन के प्रांगण में वृक्षारोपण किया।

इस अवसर पर रंजीता मेहता जी का श्अभिनन्दन समारोहश् का आयोजन किया गया। जिस दौरान बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रंजीता मेहता जी ने सरस्वती माता की चित्र के समक्ष दीप प्रजलवित करके किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के आगमन पर छोटे-2 बच्चों ने स्वागत गान की प्रस्तुत दी। इसके बाद खुशवीन्द्र कुमार मण्डलीय बाल कल्याण अधिकारी व विपिन कुमार शर्मा राज्य नोडल अधिकारी नैतिक मूल्यों की शिक्षा एवं पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी व राजेन्द्र सिंह जिला बाल कल्याण अधिकारी नारनौल ने रंजीता मेहता जी को पगड़ी पहना कर सम्मान किया गया तथा इसके पश्चात नोडल अधिकारी नैतिक मूल्यों की शिक्षा व पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी नारनौल विपिन कुमार शर्मा ने मानद् महासचिव महोदया जी व शिवानी जिन्दल कार्यक्रम अधिकारी मुख्य कार्यालय चण्डीगढ व राकेश शर्मा जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी महेन्द्रगढ को शाॅल ओढा कर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। राकेश शर्मा जिला प्रधान भारतीय जनता पार्टी ने मुख्य अतिथि रंजीता मेहता का स्वागत किया एवं उनके कुशल नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् चहुमुखी विकास करेगी तथा बाल कल्याण के क्षेत्र में अधिक से अधिक कार्य करने की अपेक्षा है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि रंजीता मेहता ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी बच्चों को अपने आपसे छोटे-2 लक्ष्य निर्धारित करने चाहिए ताकि वे उन लक्ष्यों को हासिल करके कामयाब बन सकें। उन्होंने जिला बाल कल्याण परिषद् नारनौल की तरफ से चलाई जा रही गतिविधियों की खुले दिल से प्रशंसा की और खासकर तीरन्दाजी के बच्चों की तारिफ करते हुए उन्हें संदेश दिया कि वे अधिक से अधिक मेहनत करके राष्ट्रीय व अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करके बाल भवन का भी नाम रोशन करें। सभी प्रकार की सुविधाएं उन्हें बाल कल्याण परिषद् द्धारा की जाएगीं। अन्त में मुख्य अतिथि ने सभी सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को पुरूस्कार द्धारा सम्मानित किया तथा लाईफ मैम्बर्स, प्रैस व मीडियाॅ से आए सभी मैम्बर्स, बच्चों को समारोह में आने व उसे सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि रंजीता मेहता ने प्रैस से मुखातिब होते हुए कहा कि उन्होंने इस अवसर पर कहा कि सभी बच्चों के लिए वर्चुयल क्लास के माध्यम से प्रतियोगिताओं व अन्य शिक्षा की व्यवस्था हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् शिघ्र सभी जिलों में कर रही है। इसके अलावा नारनौल बाल भवन में बच्चों के लिए स्वीमिंग पूल का भी शिघ्र निमार्ण करवाया जाएगा।

कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 पंकज गौड़ प्रवक्ता हिन्दी, आजीवन सदस्य बाल कल्याण परिषद् ने किया। इस अवसर पर श्रीमती ऊषा रानी, जिला लोक सम्पर्क अधिकारी नारनौल, सन्दीप सिंह जिला बाल संरक्षण ईकाई नारनौल, मनीराम व राजेश राज गोयल आजीवन सदस्य बाल कल्याण परिषद्, रोहताश सिंह रंगा परियोजना निदेशक नशा मुक्ति एवं पूनर्वास केन्द्र, बलवान शर्मा व जिला बाल कल्याण परिषद् नारनौल के समस्त अधिकारी व कर्मचारी तथा बच्चें उपस्थित रहें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here