सर्राफा कारोबारी से 90 ग्राम वजन की चेन लूट का आरोपित रविंद्र सिंह बापर्दा गिरफ्तार,

0
131

सर्राफा कारोबारी से 90 ग्राम वजन की चेन लूट का आरोपित रविंद्र सिंह बापर्दा गिरफ्तार,
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 20 अगस्त ।

भीलवाड़ा जिले की कोटड़ी थाना पुलिस ने कोटड़ी में सर्राफा कारोबारी से पिस्टल की नौक पर चेन लूट की वारदात का खुलासा करते हुये आरोपित रविंद्र सिंह को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया, जबकि तफ्तीश के दौरान उन दो बदमाशों की भी पहचान पुलिस ने कर ली जिन्होंने बड़लियास थाना सर्किल के सवाईपुर में पेट्रोल पंप व्यवसायी से लूट की थी । हालांकि ये दो बदमाश अब तक गिरफ्तार नहीं हो पाये हैं। बता दें कि लूट के आरोपित तक पहुंचने के लिए पुलिस प्रयास कर रही थी ।

अवैध पिस्टल रखने पर पुलिस ने की ईश्वर सिंह की गिरफ्तारी

अवैध हथियार रखने के आरोप में ईश्वर सिंह पकड़ा गया और उससे पुलिस ने एक अवैध पिस्टल बरामद कर ली ।
कोटड़ी थाना के प्रेस नोट में बताया कि कोटड़ी निवासी स्वर्णकार समाज के जिलाध्यक्ष सर्राफा व्यापारी को नौ अगस्त को गाडरीखेड़ा फार्म हाउस से लौटते समय अज्ञात बदमाश ने बाइक आगे लगाकर पिस्टल तान दी और गले में पहनी 90 ग्राम सोने की चेन लूट ली। भागते समय पिस्टल वहीं गिर गई ।

विरोध करने पर व्यापारी पर बदमाश ने पिस्टल के बट से वार भी किया था ।

 

पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने वारदात का खुलासा करने के लिए एएसपी चंचल मिश्रा के सुपरविजन में अज्ञात बदमाश की पहचान कर गिरफ्तारी व बरामदगी के निर्देश दिये । पुलिस ने बदमाश तक पहुंचने के लिए गांव-गांव जाकर आरोपित के बारे में पूछताछ की गई । इस दौरान सामने आया कि गेहूंली गांव का ईश्वर सिंह के पास वारदात में प्रयुक्त हथियार के जैसा हथियार हो सकता है। इस पर पुलिस ने ईश्वर सिंह की तलाश की। उसे दबोच कर अवैध पिस्टल बरामद कर कोटड़ी पुलिस ने अवैध आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर ईश्वर सिंह को गिरफ्तार कर लिया ।
थाना प्रभारी ने बताया कि ईश्वर सिंह से बरामद हथियार को चेक किया तो यह हथियार पूर्व में सर्राफा कारोबारी से लूट में काम लिये गये हथियार जैसा प्रतित हुआ। ईश्वर सिंह से कड़ी पूछताछ कर कोटड़ी पुलिस ने हथियार बैचने वाली गैंग का पता लगाया। इस दौरान मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने सर्राफा कारोबारी से लूट के आरोपित की पहचान रीठ निवासी रविंद्र सिंह के रुप में हुई। पुलिस ने रविंद्र सिंह को जयपुर से डिटेन कर लिया और कोटड़ी ले आई। पूछताछ में उसने सर्राफा कारोबारी से लूट की वारदात कबूल कर ली।
गहन पूछताछ करने पर आरोपित से 12 मई 22 को सवाईपुर इलाके में पेट्रोल पंप कर्मी के साथ हुई दो लाख आठ हजार रुपये की लूट का भी खुलासा हुआ। इसी गैंग के दो अन्य सदस्यों देवराज सिंह व प्रदीप सिंह के द्वारा यह वारदात करना पाया गया। इन दोनों की तलाश की जा रही है ।

ये पकड़े गये आरोपित

ईश्वर सिंह उर्फ इशू बना पुत्र सुरेंद्र सिंह राणावत निवासी गेहूंली को अवैध पिस्टल रखने के आरोप में कोटड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
रविंद्र सिंह उर्फ गुड्डू पुत्र कानसिंह निवासी रीठ को सर्राफा कारोबारी से लूट व अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

इनकी है अब पुलिस को तलाश

देवराज सिंह पुत्र भगवान सिंह राजूत निवासी उम्मेदसिंहजी का खेड़ा कोटड़ी, प्रदीप सिंह पुत्र श्रवण सिंह राजपूत निवासी राजनोता प्रागपुरा जयपुर ग्रामीण व गणेश उर्फ जीके साहू पुत्र प्रभुलाल साहू निवासी कोटड़ी

तरीका=ए- वारदात

रविंद्र सिंह, परिवादी सर्राफा कारोबारी उच्छब सोनी व उनके फार्म हाउस को जानता था। रविंद्र सिंह लगातार परिवादी के आने=जाने वाले रास्तों की रैकी करने लगा। 9 अगस्त की शाम रविंद्र सिंह ने उच्छब सोनी को कोटड़ी से फार्महाउस पर जाते हुये देख लिया। आरोपी भी उनके पीछे फार्म हाउस तक चला गया। इसके बाद आरोपित फार्म हाउस के आस-पास इंतजार करने लगा । जैसे ही सोनी फार्म हाउस से निकला । आरोपित रविंद्र सिंह ने गाडरी खेड़ा और जसवंतपुरा के बीच जंगल में कच्चे रास्ते पर बाइक आगे लगाकर बदमाश ने सोनी को रोका और पिस्टल तान कर चेन व अंगूठी खोलकर देने के लिए धमकाया। आना-कानी करने पर जान से मारने की नियत से फायर किया। सोनी ने उससे मुकाबला किया। तो आरोपित ने पिस्टल के बट से सोनी पर हमला कर दिया। पिस्टल वहीं गिर गई। बदमाश चेन लेकर फरार हो गया था ।

ये थे वारदात का खुलासा करने वाली टीम में

शाहपुरा थाना प्रभारी राजकुमार नायक, कोटड़ी थाना प्रभारी खींवराज गुर्जर, एएसआई गोपाल लाल, आशीष, दीवान अशोक जहाजपुर, रामसिंह कोटड़ी, सुरज्ञान, राकेश, बदनसिंह, लोकेंद्र, विष्णु, महेंद्र व महेंद्र, रवि, बाबूलाल व भागीरथ शामिल थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here