अगवा कर मारपीट करने के आरोप में चार गिरफ्तार, धारदार हथियार बरामद

0
93

अगवा कर मारपीट करने के आरोप में चार गिरफ्तार, धारदार हथियार बरामद

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा

पुलिस की सतर्कता से बड़ी अनहोनी होने से बच्ची, व्यक्ति को दोस्त की बर्थडे पार्टी में से उठा कर ले गए थे । घायल करके पटक गए आखिर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ।
बनेड़ा थाना प्रभारी राजेंद्र ताला ने बताया कि
कोटा बाईपास पर स्थित श्रीजी कोलोनी में जन्म दिन की पार्टी में शामिल होने आए युवक के अपहरण के मामले में फरार 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर एक तलवार तथा पिस्टल नुमा लाइटर बरामद किया है ।
थाना प्रभारी श्री ताड़ा ने बताया कि 16 अगस्त की रात्रि को भदाली खेड़ा से जा रहे कोटा बाईपास पर स्थित श्रीजी विहार कोलोनी में भवानी नगर के हनुमान धाकड अपने मित्रों के साथ संपत माली के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने आया था इस दौरान रात्रि के करीब 10-11 बजे पांसल निवासी मनीष जाट अपने मित्रों के साथ सर्कापियो मैं सवार होकर के वहां आया तथा पार्टी में शामिल हनुमान का पाइप व‌ सरियो के दम पर अपहरण कर फरार हो गए थे साथ ही मामले की सुचना मिलते ही हरक़त में आई थाना पुलिस ने तुरंत जिले में नाकाबंदी करवाने के साथ थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे तथा पार्टी में शामिल युवको से घटनाक्रम के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ अपहर्ताओं की तलाश में छापेमारी शुरू की. पुलिस की सतर्कता के चलते अपहर्ताओं ने हनुमान को पुर थाना क्षेत्र में पुलिस फायरिंग रेंज के मारपीट के बाद पटक कर के फरार हो गए बाद में पुलिस ने घायल युवक को महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया था पुलिस ने अपहरण की घटना में शामिल मांडल थाना क्षेत्र के संतोषपुरा निवासी लक्ष्मण पुत्र भगवान जाट (23), सुभाष नगर थाना क्षेत्र के मलाण निवासी राजू उर्फ परमेश्वर पुत्र गणेश जाट (27), कोटड़ी निवासी मुनीमराज सिंह पुत्र प्रेम सिंह (26) तथा मंगलपुरा निवासी देवीलाल पुत्र लादु नाथ योगी (20) को गिरफ्तार कर लिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here