पांच लाख की फिरोती के लिये व्यापारी का अपहरण करने वाले दो गिरफतार

0
380

पांच लाख की फिरोती के लिये व्यापारी का अपहरण करने वाले दो गिरफतार

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 16 अगस्त ।

पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , सहाडा, जिला भीलवाडा गोवर्धनलाल के निर्देशन व गोपीचंद मीणा पुलिस उपाधीक्षक, वृत्त गंगापुर के निकट सुपरवीजन में सुरेन्द्र सिंह राठौड उ.नि. थानाधिकारी थाना रायपुर मय टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना रायपुर के मुकदमा नम्बर 133 / 2022 धारा 364, 365 भा.द.स. में अपहरण कर फिरोती लेने वाले दो पुरुष व एक महिला को बापर्दा गिरफ्तार किया गया ।
रायपुर क्षेत्र एक में घटना सामने आई थी ₹500000 फिरौती के लिए व्यापारी का अपहरण हो गया है ।

⚫घटना : दिनांक 21.07.22 को एक व्यक्ति ने लिखित रिपोर्ट थाना रायपुर में दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति का उसके मोबाईल पर कॉल आया और उसके चाचा का अपहरण कर लिया गया है और उसके चाचा जी को छोड़ने के बदले 500000 रूपये फिरोती मांगी गई है । जिस पर थाना रायपुर में प्रकरण संख्या 133 / 22 धारा 364, 365 भादस में दर्ज कर मुल्जिमानो की तलाश शुरू की गई ।

⚫टीम का गठन-

घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, सहाड़ा गोवर्धनलाल के निर्देशन व वृत्ताधिकारी गंगापुर श्री गोपीचंद मीणा के निकटतम सुपरवीजन में निम्न टीम का गठन किया गया

1. सुरेन्द्र सिंह राठौड उप निरीक्षक थानाधिकारी रायपुर जिला भीलवाड़ा

2. महेन्द्र सिंह हैड कानि. 148 पुलिस थाना रायपुर जिला भीलवाडा 3. श्री जसवंत सिंह कानि 1515 पुलिस थाना रायपुर जिला भीलवाडा

4. मोहित सिंह कानि 2023 पुलिस थाना रायपुर जिला भीलवाडा

⚫घटना खुलासा

उच्च अधिकारियों के दिये गये निर्देशानुसार गठित टीम के सदस्यों के द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयास कर व खुफिया तौर से सूचना संकलन एवं तकनीकी विधि द्वारा अभियुक्त

01 रामगोपाल पिता लेहरूलाल प्रजापत उम्र 30 साल निवासी वार्ड नं0 2 सेथुरिया थाना कारोई जिला भीलवाडा
02 शंकरलाल पिता श्यामलाल भील उम्र 25 साल निवासी भीलों का खेड़ा (पहुना) थाना राश्मी जिला चितौडगढ अभियुक्ता 03 श्रीमती कमला उर्फ लक्ष्मी देवी पुत्री बालूलाल भील उम्र 30 साल निवासी गुर्जरों की भागल (भोम का खेड़ा) थाना राश्नी जिला चितौडगढ को डिटेन किया जाकर पूछताछ के बाद बापर्दा गिरफतार किया गया ।

⚫बापर्दा गिरफतारशुदा अभियुक्त

01 रामगोपाल पिता लेहरूलाल प्रजापत उम्र 30 साल निवासी वार्ड नं0 2. सेथुरिया थाना कारोई जिला भीलवाडा ।
02 शंकरलाल पिता श्यामलाल मील उम्र 25 साल निवासी भीलों का खेड़ा (पहुना) थाना राश्मी जिला चितौडगढ |
03 श्रीमती कमला उर्फ लक्ष्मी देवी पुत्री बालूलाल भील उम्र 30 साल निवासी गुर्जरों की भागल (भोम का खेडा) थाना रश्मी जिला चितौडगढ़ ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here