बढ़ते बलात्कार के मामले: भविष्य अंधकारमय दिख रहा है ! राजस्थान के जयपुर में फेसबुक फ्रेंड ने छात्रा से किया दुष्कर्म जब फोन उठाना बंद कर दिया तो पिता को भेज दिया अश्लील फोटो

0
194

(प्रतीकात्मक फोटो)

बढ़ते बलात्कार के मामले: भविष्य अंधकारमय दिख रहा है ! राजस्थान के जयपुर में फेसबुक फ्रेंड ने छात्रा से किया दुष्कर्म जब फोन उठाना बंद कर दिया तो पिता को भेज दिया अश्लील फोटो

गौरव रक्षक/ न्यूज डेक्स
जयपुर 31 जुलाई ।

एक सभ्य समाज में एक महिला का अपमान करने और उस पर हमला करने के लिए कोई जगह नहीं हो सकती है। देश में महिला सुरक्षा के लिए कई कानून हैं। एक समाज जो बेटियों की रक्षा नहीं कर सकता, उसे अपने भीतर देखना चाहिए और समझना चाहिए कि वह कहां जा रहा है। देश में रेप की घटनाओं को अगर आंकड़ों की नजर से देखा जाए तो पिछले साल रेप की बहुत घटनाएं हुई थीं. बलात्कार की घटनाओं के आंकड़े बताते हैं कि हम अभी तक अपनी बेटियों के लिए सुरक्षित माहौल नहीं बना पाए हैं ।
देश भर से रेप, हत्या, तेजाब फेंकने जैसी घटनाएं लगभग रोज होती हैं । जब बलात्कार जैसे मामले संज्ञान में आते हैं तो प्रशासनिक ढिलाई और कानूनी अड़चनें पीड़िता को न्याय दिलाने में एक बड़ी बाधा बन जाती हैं । दरअसल, प्रशासन और पुलिस कमजोर नहीं हैं, लेकिन समस्या से लड़ने की उनकी इच्छाशक्ति उनकी सीमा बन जाती है, जिसका फायदा अपराधी न चाहते हुए भी उठाते हैं.
बेटियों के प्रति समाज की सोच वास्तव में पूर्वाग्रही है । इस प्रकार का आचरण पुरुष समाज की मानसिक दुर्बलता को दर्शाता है। यदि समाज इस भीषण समस्या का सार्थक समाधान चाहता है, तो उसे पहले अपने पुत्रों के आचरण को शुद्ध करना होगा। यदि समाज अपने पुत्रों के आचरण में पवित्रता लाता है, तो पुरुषों की मानसिक दुर्बलता स्वतः समाप्त हो जाएगी। इससे महिलाओं के प्रति उनकी हिंसक प्रवृत्ति कम हो सकती है ।
दरअसल, समाज को बैठकर अपनी बेटियों की सुरक्षा के बारे में सोचना होगा। उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी। वहीं मीडिया को ऐसे मामलों में संवेदनशील होना चाहिए । पीड़िता को कानून के दायरे में न्याय मिलना चाहिए । अगर उन्हें कसने के लिए अभी तक गंभीरता नहीं दिखाई गई है, तो भविष्य और भी बुरा हो सकता है ।

जयपुर में हुई इस घटना ने मन को हिला कर रख दिया है ।

हाइलाइट्स

फेसबुक फ्रेंड ने कॉलेज छात्रा को बंधक बनाया

जयपुर में घर पर बुलाया फिर किया रेप

छात्रा के अश्लील फोटो पिता को भेजे तो हुआ खुलासा
अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किया ब्लैकमेल

पीड़िता ने आरोप है कि अश्लील वीडियो और फोटो के बहाने आरोपी नेतराम उसे ब्लैकमेल करने लगा। सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर देहशोषण करने लगा। बीते दो साल में कई बार आरोपी नेतराम मीणा ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। बार बार की दरिंदगी से छात्रा परेशान हो गई और आरोपी का कॉल रिसीव करना बंद कर दिया। 26 जुलाई को आरोपी ने छात्रा के अश्लील फोटो वाट्सअप के जरिए पिता के मोबाइल पर भेज दिए। इसके बाद पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है ।
छात्रा से दुष्कर्म करने और ब्लैकमेल कर पैसे हड़पने का मामला सामने आया है।
आरोप है कि फेसबुक फ्रेंड के झांसे में आकर वह उसके परिजन से मिलने घर पहुंची, जहां फ्रेसबुक फ्रेंड ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद वह उसे ब्लैकमेल करने लगा। आरोपी लगातार पीड़िता को अश्लील तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा। जिसके के चलते पीड़िता ने अपनी स्नातक की पढ़ाई तक छोड़ दी और घर से निकलना तक बंद कर दिया। पीड़िता के परिवार के सदस्यों को यह बात पता चली तब जाकर उन्होंने शुक्रवार देर रात करणी विहार थाने पहुंच मुकदमा दर्ज करवाया। मामला दो साल पुराना है। जानकारी के अनुसार जब वह आरोपी के मां-बाप से मिलने के लिए जगतपुरा पहुंची तो नेतराम उसे अपने किराए के कमरे पर ले गया। कमरे पर कोई भी मौजूद नहीं था। जिसके बाद उसे शक हुआ। जब उसने पूछा तो नेतराम ने मां-बाप के कुछ देर में आने की बात कही। फिर पीड़िता को धक्का मार कमरे के अंदर बंद कर दिया। उसके साथ आरोपी ने युवती के साथ मारपीट की और धमकी देकर दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के अश्लील फोटो और वीडियो भी बना ली। उसने धमकी दी कि अगर वारदात के बारे में बताया तो उसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और रुपयों की मांग करने लगा। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी दो साल से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है। उसने डर से घर से निकलना बंद कर दिया है। जब परेशान होकर उसने आरोपी के फोन उठाने बंद कर दिए तो उसने अश्लील तस्वीर उसके पिता को भेज दी ।
अब हमे और हमारे सभ्य समाज को सोचना चाहिए की ऐसी गतिविधियों पर रोक कब और कैसे लगे और ऐसी गंदी मानसिकता वालो की सोच कब बदले ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here