स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण की 13 लाख रू की राशि का गबन करने वाली अन्तर्राज्यीय गैंग का मुख्य आरोपी गिरफतार…
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 29 जुलाई ।
पंचायत समिति के विकास अधिकारी की एस०एस०ओ आई०डी हेक कर की गई ठगी
जिला पुलिस अधीक्षक, भीलवाडा आदर्श सिधू ने बताया की जिले मे बढती ऑनलाईन ठगी की वारदातो को गम्भीरता से लेते हुऐ इनके खुलासे हेतु अधिकारियो को निर्देशित किया गया, जिसके तहत थानाधिकारी थाना सदर द्वारा प्र.सं. 50 / 2022 धारा 420 भादस व 66 (सी), 68 (डी) आईटी एक्ट मे कार्यवाही करते हुऐ जिले की पंचायत समिति सुवाणा के विकास अधिकारी की एसएसओ आईडी हैक कर स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय की 10 लाख रूपये की राशि की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफतार किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 22.02.2022 को अभिषेक शर्मा (आर०डी०एस) विकास अधिकारी पंचायत समिती सुवाणा द्वारा एक रिपोर्ट इस आशय की प्राप्त हुई पंचायत समिति सुवाणा के स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा० ) योजना अन्तर्गत निर्मित कराये जाने वाले व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों को राशि 12000/ का भुगतान ऑनलाईन भुगतान प्रक्रिया से योजना के राज्य स्तरीय खाता से किया जाता है । निदेशालय से प्राप्त सूची के अनुसार कुल 85 लाभार्थीयों का भुगतान ई-राज पंचायत की 550 पर प्रदर्शित हो रहा है। पंचायत समिति सुवाणा की SSO ID एवं आधार OTP से कोई भुगतान नहीं किया गया है, उक्त भुगतान प्रक्रिया विकास अधिकारी के मोबाईल पर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से ओटीपी दर्ज करने के उपरान्त सम्पन्न होती है परन्तु इस भुगतान हेतु विकास अधिकारी पंचायत समिति सुवाणा द्वारा कोई ओटीपी नहीं भेजा गया है तथा बिना ओटीपी के ही भुगतान हुआ है आदि रिपोर्ट पर प्रकरण से 50 / 2022 धारा 420 आई०पी०सी व 66सी, 66डी आई०टी एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया ।
जांच करने पर ज्ञात हुआ कि इस प्रकार की घटनाएँ सम्पूर्ण राजस्थान की कई अन्य पंचायत समितियों के अन्दर भी घटित हुई व प्रकरण दर्ज हुये। इस पर सभी प्रकरणो की त्वरित अनुसंधान व अपराधियों की पतारसी हेतु राज्य सरकार द्वारा एस०ओ०जी राजस्थान को भी निर्देशित किया गया ।
टीम का गठन-
प्रकरण के शीघ्र निस्तारण एवं मुल्जिमानो की गिरफतारी हेतु पुलिस अधीक्षक भीलवाडा आदर्श सिधू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाडा जयेष्ठा मैत्रेयी के निर्देशन व वृर्ताधिकारी सदर रामचंद्र चौधरी के निकटतम सुवरवीजन में टीम का गठन किया गया : जगदीश प्रसाद पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना सदर भीलवाडा
मदन लाल सउनि पुलिस थाना सदर
आशीष मिश्रा सहायक उप निरीक्षक साईबर सैल भीलवाडा जय प्रकाश हैड कानि. 183 थाना सदर
अंकित यादव कानि. 1979 साईबर सैल भीलवाडा
कमल किशोर कानि 632 पुलिस थाना सदर भीलवाडा योगेश कुमार कानि 381 पुलिस थाना सदर भीलवाडा
तरीका वारदात
अभियुक्त शिशपाल उर्फ सुभाष जाणी व उसके सहयोगी गोरधनराम दोनो ग्राम पंचायत में मनरेगा में मेट का काम करते थे एवं ई मित्र की दुकान भी चलाते थे। इस कारण इनका पंचायत समिति फलौदी (जोधपुर) मे आना जाना था जहाँ से इन्होने भुगतान प्रक्रिया के तरीके को समझा व बी०डी०ओ एस०एस०ओ आई०डी व पासवर्ड चुराये ।
दिनांक 04.02.2022 व 05.02.2022 को अवैध तरीके से राजस्थान के कई पंचायत समितियों के खण्ड विकास अधिकारीयों की एस०एस०ओ आई०डी व पासवर्ड प्राप्त कर आईडी के माध्यम से ई पंचायत व एस०बी०एम के सर्वर मे प्रवेश कर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन तहत ग्रामीण क्षेत्रो मे शौचालय निर्माण हेतु दी जाने वाली सब्सिडी राशि 12-12 हजार रूप्ये प्रत्येक को अपने व अपने परिवारजनों व सहयोगीयो के बैंक खातो मे सरकारी राज्य स्तरीय बैंक खाते से लाखो रूपये ऑन लाईन ट्रांसफर कर निकाल लिये गये। इसी प्रकार पंचायत समिति सुवाणा जिला भीलवाडा के खाते से कुल 88 लाभार्थियों के करीब दस लाख रूपये की ऑन लाईन ठगी की गई। जिनके द्वारा जिला टॉक, अजमेर, भीलवाडा, सवाईमाधोपुर, अलवर, पाली, जोधपुर, जैसलमेर, गंगानगर, दौसा, बीकानेर, बांसवाडा व भरतपुर व अन्य जिलो की कई पंचायत समितीयो से लाखो रूपये की राशी की ठगी की गई थी ।
गिरफ्तार मुल्जिम
शिशपाल उर्फ सुभाष जाणी पुत्र बाबुराम विश्नोई उम्र 30 साल निवासी राजीव नगर, बरजासर पुलिस थाना लोहावट जिला जोधपुर
अपराधी शिशपाल का पूर्व का आपराधिक रिकॉर्ड –
01. प्रकरण संख्या 238 दिनांक 18.06.2018 धारा 409, 420, 467, 468, 471, 120बी भादस पुलिस थाना फलौदी चार्जशीट नम्बर 55 दिनांक 31.03.2019 धारा 420,409,467, 468, 471, 120 बी मादस
02. प्रकरण संख्या 237 दिनांक 16.06.2018 धारा 409, 420, 467, 468, 471, 120बी भादस पुलिस थाना फलौदी
चार्जशीट नम्बर 40 दिनांक 19.03.2019 धारा 420,409, 467, 468, 471, 120 बी भादस 03. प्रकरण संख्या 184 दिनांक 01.06.2014 धारा 3/6 राज, परीक्षा अधि. व 67 आईटी एक्ट व 417
भादस पुलिस थाना फलौदी चार्जशीट नम्बर 125 दिनांक 12.04.2016
04. प्रकरण संख्या 22 दिनांक 25.07.2013 धारा 279,304 ए भादस पुलिस थाना जाम्बा चार्जशीट नम्बर 12
दिनांक 31.05.2012 05. प्रकरण संख्या 126 दिनांक 27.06.2013 धारा 376 (2) (च) (2). 342,315,109,201 भादस व 5/6 पोक्सो एक्ट चार्जशीट नम्बर 94 दिनांक 13.08.2013 अपराधी शिशपाल बहुत ही शातिर दिमाग का अपराधी है ।