ट्रक (कन्टेनर) से सामान चोरी करने के मामले में चार व्यक्ति गिरफतार :

0
154

ट्रक (कन्टेनर) से सामान चोरी करने के मामले में चार व्यक्ति गिरफतार :
गौरव रक्षक/ राजेंद्र
भीलवाड़ा 16 जुलाई ।
कारोई थाना थाना पर जरिए न्यालय
04.02.2022 को प्रार्थी रतन सिंह पिता कालु सिंह रावल उम्र 30 साल निवासी बाघमाली थाना आसीन्द जिला भीलवाडा द्वारा न्यायालय जएम साहब गंगापुर में पेशशुदा इस्तगासा अन्तर्गत धारा 156 (3) जाफो के तहत प्राप्त हुआ जिस में बताया गया कि मै ट्रक कन्टेनर नम्बर जीजे 01 एफटी 1891 पर चालक हु । जिसमे कोरियर कम्पनी डिलेवरी का सामान लेकर आता जाता हु दिनांक 16.01.222 को समय 5. बज कर 30 पीएम पर उदयपुर भुवाना सर्किल से कम्पनी का माल लेकर भीलवाड़ा जा रहा था । गाड़ी के पीछे सील लगी हुई थी । गाडी के गुरला टोल पार करने के बाद भीलवाड़ा से करीब 1से 12 किलोमीटर पहले ब्रेक लगाने पर मेरे को पता लगा कि गाड़ी का पिछे का दरवाजा खुला हुआ है। जिस को किसी अज्ञात व्यक्ति खोल कर उससे डिलेवरी के रखे बैग निकाल लिये । कंट्रेनर ट्रक से करीब 7 लाख 70 हजार रूपये का सामान चोरी हो गया है वगैरा इस्तागासा पर प्रकरण संख्या 20 / 22 धारा 379 भादस दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया ।

जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा आदर्श सिंधु व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाडा गोरधन लाल के निर्देशन व वृताधिकारी गंगापुर गोपीचन्द्र मीणा ने गंभीरता से लिया और अपने निकटतम सुपरवीजन में माल मशरूका व मुलजिमान की तलाश हेतु लगातार प्रयास किए नतीजा चोरी हुये डीलेवरी सामान के दर्ज प्रकरण मे चार व्यक्ति गिरफतार किये गये । ऐसे आए पकड़ में
जांच को आगे बढ़ाते हुए कोरीयर कम्पनी के वितरक व सामान पेशकर्ता यरेन्द्र सिंह जो प्रकरण हाजा में गवाह है जिससे सम्पर्क किया तो चारी हुये कोरीयर सामान में से चोरी हुये मोबाईल के आईएमईआई नम्बर प्राप्त किये जिनको डीसीआरबी शाखा भीलवाडा की सहायता से रन करवाया गया तो उक्त मोबाईल पर सिम चालु होना पाया गया । जिसकी लोकेशन प्राप्त कर मोबाईल धारक को डिटेन कर पुछताछ की गई तो उक्त मोबाईल धारक का नाम हेमराज पिता नन्दा भील निवासी ढोसर होना पाया गया जिससे अनुसंधान कर पुछताछ की गई हेमराज ने अपने दो साथीयों के साथ मिलकर घटना के दिन एक कन्टेनर ट्रक से आठ बैग चोरी करना बताया व सामान बेचना बताया जिस पर एक और साथी मुलजिम मदन पिता लेहरू लाल भील निवासी सुरजपुरा थाना गंगापुर सुभाष पिता लक्ष्मण लाल भील निवासी सुरजपुरा थाना गंगापुर व उक्त चोरी का सामान खरीदने बाले मुलजिम ईरफान मोहम्मद पिता रज्जाक खान निवासी ढोसर थाना गंगापुर को डिटेन कर पुछताछ की चारो मुलजिमान को प्रकरण में गिरफतार किया गया है। माल मशरूका बरामदगी हेतु अनुसंधान जारी है ।
इनके रहे सराहनीय काम

1. हंसपाल सिंह उनि थानाधिकारी थाना कारोई

2. नजमू साकिब सउनि थाना कारोई 3. श्री अयुब मोहम्मद सउनि थाना कारोई

4. दिनेश कुमार कानि0 738 थाना कारोई कानि0

5. रवि कुमार कानि० 1793 थाना कारोई

6. रामप्रसाद कानि0 636 थाना कारोई 7 oft श्री सुरेश कुमार कानि0 1889 थाना कारोई

8. आशीष कुमार सउनि साईबर सेल भीलवाड़ा

9. दीपक कुमार कानि० 858 थाना काराई 10 श्री चन्द्र पाल कानि० 278 साईबर सेल भीलवाडा

गिरफतारशुदा अभियुक्त

1 हेमराज पिता नन्दा भील निवासी दोसर थाना गंगापुर

2. मदन पिता लेहरू लाल भील निवासी सुरजपुरा थाना गंगापुर 3. सुभाष पिता लक्ष्मण लाल भील निवासी सुरजपुरा थाना गंगापुर

4. ईरफान मोहम्मद पिता रज्जाक खान निवासी ठोसर थाना गंगापुर तरीका वारदात :- मुल्जिमान द्वारा कन्टेनर से कोरीयर का सामान चोरी करना ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here