आसीन्द में लडकी से गैंगरेप मामले में 02 अभियुक्त गिरफतार
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 13 जुलाई:
भीलवाड़ा के आसींद में 12-07-2022 को दोपहर 01-15 बजे एक लडक़ी कोलेज में परीक्षा देकर बाजुन्दा रोड चुंगी नाका आसीन्द की तरफ अपने गांव जाने के लिये लौट रही थी की अभियुक्त मोहम्मद अजीज द्वारा प्रार्थीया को मारुति स्वीफट रजि क्रमांक MH 01 PA6094 में हॉटल में ले जाकर गैंगरेप करना । आदी घटना के संबंध में थाना आसींद पर प्रकरण संख्या 185/2022 धारा 342.376 डी भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया ।
घटना खुलासा :- मामला महिला संबंधी व गैंगरेप का होने से मामले की गम्भीरता व कानुन व्यवस्था को देखते हुये पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा आदर्श सिद्धू ने प्रकरण को लक्ष्मणराम आरपीएस वृताधिकारी आसीन्द के जिम्मे कर शीघ्र अनुसंधान कर आरोपियों को गिरफतार करने के निर्देश दिये, जिस पर त्वरित अनुसंधान करते हुये निरीक्षण घटनास्थल किया जाकर CCTV फुटेज कॉल डिटेल विश्लेषण व अन्य तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर मुख्य अभियुक्त अजीज मोहम्मद को गिरफतार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया तथा हॉटल व्यवसायी अब्दुल कलीम को गिरफतार किया जाकर घटना के सभी पहलुओं पर बारीकी से अनुसंधान किया जा रहा है ।
गिरफतारशुदा अभियुक्तः 01 अजीज मोहम्मद पिता मोहम्मद हाकिम उम्र 30 साल निवासी खातोला थाना आसीन्द जिला भीलवाडा राज०
02. अब्दुल कलीम पिता अब्दुल कलाम उम्र 30 साल निवासी जामा मस्जिद आसीन्द थाना आसीन्द जिला भीलवाड़ा राज०
आप को बतादे की
जिले के आसींद कस्बे में मंगलवार को अपराहन बाद मुस्लिम युवकों को एक लड़की के साथ होटल में पकड़ लिया । इन युवकों ने लड़की के साथ गैंगरेप को अंजाम दिया इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने संप्रदाय विशेष के युवकों की जमकर धुनाई कर दी ।