कॉन्स्टेबल भर्ती की रद्द की गई परीक्षा की तैयारिया पूर्ण…
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
जयपुर 1 जुलाई : प्रदेश में राजस्थान पुलिस द्वारा 14 मई को दूसरी पारी में आयोजित की गई कॉन्स्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा अब दुबारा 2 जुलाई को आयोजित की जायेगी। परीक्षा के प्रवेश पत्र राजस्थान पुलिस की वेबसाइट http:@@recruitment2-rajasthan-gov-in पर अपलोड किये जा चुके हैं।
प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक होगी परीक्षा
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड श्रीमती बिनीता ठाकुर ने बताया कि कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 की 14 मई 2022 को दूसरी पारी में आयोजित लिखित परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों की दुबारा लिखित परीक्षा 2 जुलाई को प्रातःकाल 8 बजे से 10 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों को प्रातः 7 बजे से पूर्व परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जायेगा। प्रातः 7 बजे के बाद किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
इस परीक्षा के लिए 25 जिलों में 292 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। दुबारा आयोजित की जा रही इस परीक्षा में 1 लाख 72 हजार परीक्षार्थी भाग ले सकेगें । अभ्यार्थियों के परीक्षा केंद्र की जानकारी राजस्थान पुलिस की वेबसाइट http:@@recruitment2-rajasthan-gov-in पर उपलब्ध होगी।
नेटबन्दी को ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्था
श्रीमती ठाकुर ने बताया कि नेटबन्दी को ध्यान में रखते हुए प्रवेशपत्र डाउनलोड न होने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कलक्ट्रेट, स्थानीय थाना अथवा ईमित्र से डाउनलोड करके भी प्राप्त किये जा सकटे हैं ।