भीलवाड़ा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी असली की जगह नकली सोना दे कर ठगी करने वाली अंतराज्यीय टटलू गैंग का खुलासा , सरगना गिरफ्तार

0
287

भीलवाड़ा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
असली की जगह नकली सोना दे कर ठगी करने वाली अंतराज्यीय टटलू गैंग का खुलासा , सरगना गिरफ्तार,

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 28 जून:

15 लाख रुपए व 10 किलो नकली सोना बरामद

असली की जगह नकली सोना थमाकर लाखों रुपए की ठगी करने वाली अंतरराज्यीय टटलू गैंग का गुलाबपुरा पुलिस ने राजफाश करते हुए मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से 10 किलो नकली सोना और 15 लाख रुपए भी बरामद किए हैं ।
एसपी आदर्श सिद्धू ने बताया कि गुलाबपुरा पुलिस व जिला साइबर सेल टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए असली सोने की आड में लोगों को झांसे में लेकर लाखों रुपए की ठगी करने वाली अंतराज्यीय टटलू गैंग का खुलासा कर मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 15 लाख रुपए और लगभग 10 किलो नकली सोना बरामद किया गया है।
गुलाबपुरा थाना प्रभारी पुलिस के प्रैस नोट में बताया कि आधामाला आदर्श नगर कॉलोनी हुरडा रोड गुलाबपुरा निवासी प्रभात वैष्णव पुत्र सत्यदेव वैष्णव ने रिपोर्ट दी थी कि उसकी मां सीएचसी गुलाबपुरा में एनएम के पद पर कार्यरत है। काफी दिनों से इलाके में मजदूरी करने वाला एक व्यक्ति उसकी मां के पास इलाज के लिए आता रहता था। उसने प्रार्थी की मां को विश्वास में लेकर बातों में उलझा लिया और मकान की खुदाई में सोना निकलने का झांसा देते हुए असली बताकर नकली सोना बेच कर 20 लाख रुपए की ठगी कर ली। इस संबंध में 17 मई को गुलाबपुरा थाने में रिपोर्ट दी गई थी। जिस पर प्रकरण संख्या 222/2022 धारा 420,1406 भारतीय दंड संहिता में पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा चंचल मिश्रा व लोकेश मीणा वृत्ताधिकारी गुलाबपुरा के निर्देशन में थानाधिकारी गजराज चौधरी के नेतृत्व में जिला साइबर सेल के साथ एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। सूचनाओं के आधार पर जांच करते हुए मसराराम 43 पुत्र सुखाराम बागरी निवासी बोकड़ा जिला जालौर हाल आईटीआई के पास जालौर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से 15 लाख रुपए नकद और करीब 10 किलो नकली सोना बरामद किया गया है।


ये थे पुलिस टीम में
गुलाबपुरा थानाधिकारी गजराज चौधरी, सहायक उप निरीक्षक मदन लाल, हेडकांस्टेबल उमराव प्रसाद, कांस्टेबल दिनेश कुमार, अमरचंद व विजयपाल सहित भीलवाड़ा साइबर टीम के सहायक उप निरीक्षक आशीष कुमार मिश्रा, कांस्टेबल दीपक जांगिड़ व चंद्रपाल सिंह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here