संगम विश्वविधालय तथा रिटेलर एसोसिएशन ऑफ इंडिया(आरएआई) के बीच समझोता (एमओयू)

0
69

संगम विश्वविधालय तथा रिटेलर एसोसिएशन ऑफ इंडिया(आरएआई)
के बीच समझोता (एमओयू)

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा 27 जून : भीलवाडा,स्थानीय संगम विश्वविधालय तथा रिटेलर एसोसिएशन ऑफ इंडिया(आरएआई) मुंबई के बीच देश में रिटेल बिक्री के मानकों को ऊपर उठाकर भारत में संगठित रिटेल क्रांति की शुरुआत करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो राजीव मेहता तथा आर ए आई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी(सीईओ) कुमार राजगोपालन के बीच आर ए आई के मुंबई स्थित मुख्यालय पर समझोता पर हस्ताक्षर हुए !

समझोता के अवसर पर संगम विश्वविधालय के कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना ने बताया की समझोता के बाद रिटेल क्षेत्र में प्रशिक्षित छात्र छात्राएं तैयार किए जाएंगे जिससे अधिक से अधिक रिटेल अद्योग में रोजगार मिल सके! समझोता से संगम विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2022 23 से रिटेल मैनेजमेंट में बीबीए डिग्री कार्यक्रम की शुरुआत किया गया है! आरएआई के निदेशक डा लॉरेंस फर्नांडिस ने इस अवसर पर बताया की भारत के सारे रिटेलर इस एसोसिएशन से जुड़े हुए है तथा समझोता होने से रिटेल क्षेत्र में रोजगार,रिटेलर हाइग्रोथ सेंटर को बढ़ावा, रिटेल क्षेत्र में शिक्षा के बढ़ावा से निश्चित ही रिटेलर को बढ़ावा मिलेगा!मुंबई स्थित आरएआई मुख्यालय में एमओयू के समय संगम विश्वविधालय कुलपति प्रो सक्सेना,रजिस्ट्रार प्रो मेहता, आरएआई के सीईओ कुमार राजगोपालान, निदेशक डा लॉरेंस फर्नांडिस आदि उपस्थित थे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here