युवा एसपी के होनहार युवा थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी का एक और धमाका

0
199

गौरव रक्षक/ शिवभानू सिंह बघेल

सतना/ 22 जून 2022 :—

युवा एसपी के होनहार युवा थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी का एक और धमाका

पकड़ी 54 लीटर शराब

सतना – यह सदी युवाओं की सदी है । और युवाओं को जब कोई जिम्मेदारी दी जाती है तो वह उसे चुनौती के रूप में लेते हैं मुख्यमंत्री ने इसी कारण सतना जैसे संवेदनशील जिले की कमान युवा आईपीएस आशुतोष गुप्ता को सौंपी थी । आज पुलिस कप्तान उनकी कसौटी पर खरा उतर रहे हैं । इसी प्रकार जब किसी युवा सब इंस्पेक्टर को किसी बड़े थाने का प्रभारी बनाया जाता है तो वह पूरी क्षमता व ऊर्जा के साथ जनता वह अपने कप्तान को शत-प्रतिशत लौटाने का प्रयास करता है । रामपुर बघेलान के थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी इसीके उदाहरण है ।

घटना विवरण:- पुलिस अधीक्षक सतना श्री आशुतोष गुप्ता के आदेशानुसार थाना क्षेत्र में लगातार व सतत अवैध मादक पदार्थ के तस्करो एवं अवैध शराब माफियाओ के विरूद्ध लगातार थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर कार्यवाही करने के तारतम्य में विश्वसनीय सूत्रो के माध्यम से अवैध शराब बिक्री की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना श्री सुरेन्द्र जैन एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) श्रीमती ख्याति मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना रामपुर बाघेलान उप निरी. श्री संदीप चतुर्वेदी द्वारा थाना स्तर पर स.उ.नि राजेन्द्र तिवारी चौकी प्रभारी मनकहरी की अगुआई में टीम गठित कर रीवा सतना रोड छिबौरा मोड़ पर नाकाबंदी कर रेड कार्यवाही की गई दौरान रेड कार्यवाही आरोपी ज्ञानेन्द्र पटेल को पकड़ा गया जिसके अधिपत्य की मो0सा0 पल्सर क्र. MP 17 MT 0130 में रखे सफेद रंग के बोरी में कुल 300 पाव / 54 लीटर अवैध देशी सफेद प्लेन शराब कीमती लगभग 24000 /- रू मिली उक्त पल्सर वाहन क्र MP17MT 0130 कीमती लगभग 95,000/- रू की जब्त की गई, आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध थाना रामपुर बाघेलान में अपराध क्रमांक 477 / 2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है । एक गिरफ्तारसुदा आरोपी को माननीय न्यायाधीश महोदय के न्यायालय पेश किया गया है ।

गिरफ्तार सुदा आरोपी का नाम पताः- ज्ञानेन्द्र पटेल उर्फ मिश्रा पिता श्रवण कुमार पटेल उम्र 20 साल निवासी ग्राम पुरवा लढ़ थाना गुढ़ जिला रीवा (म.प्र.) ।

फरार आरोपी का नाम पता – अनूप पटेल पिता स्व. काशी पटेल उम्र 25 साल निवासी ग्राम पुरवा लढ़ थाना गुढ़ जिला रीवा (म.प्र.)

जब्त सामग्री – एक सफेद रंग बोरी (झाल) के अंदर 300 पाव / 54 लीटर अवैध देशी प्लेन शराब कीमती लगभग 24000 /- रू एवं घटना में प्रयुक्त पल्सर वाहन क्र MP17MT0130 कीमती लगभग 95,000/- कुल कीमती 1,19,000/- रू. ।

सराहनीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक संदीप चतुर्वेदी थाना प्रभारी थाना रामपुर बाघेलान, स.उ.नि. राजेन्द्र तिवारी चौकी प्रभारी मनकहरी, प्र.आर. विपिन शर्मा, प्र.आर. रविन्द्र दोहरे, आर. नीलेश यादव, आर. संतोष द्विवेदी, आर अनूप मिश्रा, आर. प्रवीण तिवारी, आर. 344 अजय साकेत, आर. अमित दुबे, सैनिक इन्द्रपाल दुबे एवं सै. संतोष द्विवेदी आदि की सराहनीय भूमिका रही है ।

सायवर सेल सतना से –सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक अजीत सिंह एवं स.उ.नि. दिपेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही है ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here