बलात्संग का आरोपी गिरफ्तार
गौरव रक्षक/शिवभानु सिंह
19 जून, सतना
आमदरा पुलिस ने बलात्संग के फरार आरोपी राजवेंद्र नामदेव पिता उमाशंकर नामदेव उम्र 26 वर्ष निवासी ब्रजपुर जिला पन्ना को गिरफ्तार कर लिया उक्त आरोपी करीब दो महीनों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था । पुलिस अधीक्षक सतना श्री आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर एसडीओपी मैहर लोकेश डाबर ने उपनिरी विक्रम सिंह चौकी प्रभारी झुकेही के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम का गठन किया । थाना प्रभारी अमदरा निरी. श्री राजेंद्र पाठक ने टीम को ब्रीफ कर तथा सतत संपर्क में रहते हुए टीम को आरोपी की तलाश हेतू नागपुर भेजा । नागपुर मे आरोपी राजवेंद्र नामदेव को अभिरक्षा में लेकर सुरक्षा पुलिस अमदरा आई । जहां से उसे पुलिस गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया माननीय न्यायालय में आरोपी को जेल भेज दिया गया आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सतना द्वारा ₹5000 का इनाम घोषित किया गया था विदित हो कि आरोपी राजवेंद्र नामदेव पिछले 3 वर्षों से अमदरा थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग लड़की से प्रेम संबंध शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था । बाद में पीड़ित लड़की ने आरोपी के विरुद्ध थाना में रिपोर्ट की थी थाना में आरोपी के विरुद्ध धारा भा.द.वि एवं 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था । आरोपी को अपराधी कायमी की की भनक लगने पर अपना मोबाइल बंद करना खून में चिपके रहता था । राजेंद्र नामदेव नागपुर में पैथोलॉजी में काम करता था । आरोपी को पकड़ने में उपनिरी विक्रम सिंह, अजीत सिंह ( सायबर प्रभारी सतना ) , सउनि राजकुमार पटेल , प्र.आर. 750 विजय शर्मा ,आर 1060 सुनील सांवरिया तथा साइबर सेल सतना से अजीत मिश्रा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।