अपने दोस्तो के साथ बीयर पीने गए युवक पर बार संचालक ने कनपटी पर बोतल मार दी, युवक घायल

0
362

अपने दोस्तो के साथ बीयर पीने गए युवक पर बार संचालक ने कनपटी पर बोतल मार दी, युवक घायल

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 19 जून :

एक व्यक्ति अपने दोस्तो के साथ बीयर बार में बीयर पीने गया तो पेमेंट को लेकर वेटर से बोलचाल हो गई जिससे तेश में आकर बार संचालक ने व्यक्ति की कनपटी पर बोतल से वार कर दिया। व्यक्ति ने बताया की मैं पेमेंट कर चुका था लेकिन उसे दोबारा बिल मांगा गया , नहीं देने पर मेरे ऊपर हमला कर दिया ।
युवक का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
महात्मा गांधी चौकी के अनुसार कालू सिंह पिता समर सिंह उम्र 21 वर्ष,निवासी आजाद नगर कल देर रात अपने दोस्तो के साथ बडला चौराहे के पास बार में बीयर पीने गया था,इसी दौरान बार संचालक से पेमेंट को लेकर बहस हो गई थी, उसी दौरान तैश में आकर बार संचालक ने युवक के सिर पर बीयर की बोटल से 3 बार वार कर दिये,जिससे युवक पूरा लहूलुहान हो गया, उसके दोस्तो द्वारा घायल को निजी साधन से जिला अस्पताल में लाया गया, जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में युवक का इलाज जारी है, भीमगंज पुलिस से मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया । पुलिस मामले की हर ऐंगल से जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here