मिराज पाईप्स द्वारा फिल्म “सम्राट पृथ्वीराज” का विशेष शो आयोजित
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
17 जून, भीलवाड़ा
पीवीसी पाईप निर्माण में देश की प्रतिष्ठित मेक इन इंडिया अग्रणी कंपनी मिराज पाईप्स एवं फिटिंग्स ने भीलवाड़ा शहर के प्लंबिंग एक्सपर्ट के सम्मान में सम्राट पृथ्वीराज फिल्म का विशेष शो का आयोजन किया गया । इस विशेष शो में मिराज के करीब 120 प्लंबर भाइयों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। कंपनी के रीजनल मैनेजर देवेन्द्र द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 18 वर्षों से मिराज कंपनी पीवीसी पाईप निर्माण में सक्रिय है। मिराज पाईप ने अपने कार्य क्षेत्र का तेजी से विस्तार करते हुए सशक्त वितरक नियुक्ति अभियान भी चला रही है ताकि हर शहर, गांव में उच्च गुणवत्ता युक्त पाईप ग्राहकों को मिले। शो से पहले कंपनी के प्रोडक्शन जीएम प्रमोद गुप्ता ने नए उत्पादों के बारे में जानकारी दी तथा क्यों मिराज पाईप अन्य उत्पादों से श्रेष्ठ है विस्तार से बताया। कंपनी के मैनेजर राजेश आहूजा ने प्लंबर भाईयों से चर्चा करते हुए मिराज पाईप क्वॉलिटी के मामले में क्यों सम्राट है एवं एक अच्छे पाईप का स्वच्छता अभियान में कितना महत्व है इस पर जानकारी दी।
इस क्षेत्र के सभी प्लंबर भाइयों ने मिराज पाईप्स की सराहना की और कहा ग्राहकों को कि उचित मूल्य के साथ क्वालिटी भी प्राप्त हो रही है और अच्छे पाईप के चयन में ग्राहकों को काफी सुविधा प्राप्त हो रही है।
इस अवसर पर कंपनी के भिलवाड़ा प्रतिनिधि सुभाष तिवारी ने आभार माना और कहा की आज भी ग्राहको को प्लंबिंग एवं सेनेटरी पाइप्स को लेकर जानकारी का अभाव है इसलिए हम अपने ग्राहकों को पीवीसी पाईप की तकनीकी की पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाते है तथा किस तरह एक अच्छे उत्पाद का चयन करे इस हेतु हमारी पूरी टीम ग्राहकों की सेवा में तत्पर है।