विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता द्वारा जिला कलेक्टर के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया।

0
403
  1. विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता द्वारा जिला कलेक्टर के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया।

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा

16जून, भीलवाड़ा

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा ज्ञापन दिया गया विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री विजय ओझा व महानगर संयोजक अखिलेश व्यास ने बताया कि 16 जून 2022 गुरुवार को संपूर्ण भारत देश के अंदर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाधीश महोदय के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया। इसी क्रम में भीलवाड़ा में भी मुखर्जी गार्डन से साँय 4 बजे ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में बताया गया कि देश में बढ़ रही इस्लामिक जिहादी कट्टरता और हिंसा करने वालों पर कार्यवाही हो एवं योजना पूर्वक हिंदुओं पर हमले किए जा रहे हैं रामनवमी की शोभायात्रा हो या हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा हो सभी पर पथराव और आगजनी की घटना की जा रही है हिजाब विवाद के समय भी कर्नाटक में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की निर्मम हत्या कर दी गई उस समय भी अनेक स्थानों पर हिंदुओं पर हमले हुए थे अभी हाल में बहन नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल के बयानों को लेकर गत 2 शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मस्जिदों से हमले किये गए हिंदू घरों दुकानों वाहनों को आग लगा दी गई शासकीय संपत्ति और मंदिरों को भी भारी मात्रा में नुकसान पहुंचाया गया।

पुलिस बलों पर भी हमले हुए अनेक लोगों को जान से मारने की धमकियां दी जा रही है कानून को इन जिहादियों ने मजाक बना दिया है बंगाल केरल जैसे राज्यों की सरकारें तो मानो इन इस्लामिक जिहादियों के साथ खड़ी नजर आ रही है जबकि अनेक विधर्मी द्वारा हिंदू मान बिंदुओं देवी देवताओं के बारे में अनर्गल प्रचार किया जा रहा है सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने वाले वक्तव्य दिए गए फिर भी देश में अनेक सेकुलर पक्ष मौन रहते हैं ज्ञापन में मांग की गई गत दो नमाज के बाद मस्जिदों से निकली उन्मादी भीड़ और दंगाइयों को पहचान कर उन पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाए 17 जून को इन मस्जिदों सहित अन्य मस्जिदों पर भी निगरानी की जाए मुल्ला मौलवी व अन्य किसी भी जिहादी भाषण देने से तुरंत रोका जाए देशभर में ऐसे जहरीले भाषण देने वालों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जावे मस्जिदों मदरसों से उन्मादी भीड़ निकल रही उनकी अन्य से जांच कराई जाए देश में हिंसा करने वाले संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया तबलीगी जमात जैसे कट्टरपंथी संगठनों पर अविलंब प्रतिबंध लगाया जाए

जिन स्थानों पर हिंदू अल्पसंख्यक हो गया है वहां पर की सुरक्षा कि व्यवस्था की जाए अनिवार्य रूप से पुलिस चौकी स्थापित की जाए तथा वहाँ तैनात सुरक्षा कर्मियों को पर्याप्त सुविधाएं अधिकार दिए जाए ज्ञापन को सम्बोधित करते हुवे विभाग मंत्री गणेश प्रजापत ने कहा कि शुकवार जुमे की नमाज के बाद योजनाबद्ध तरीके से पथरबाजी की जाती है तो कतई हिन्दू समाज बर्दास्त नही करेगा देश के अंदर सभी को अभिव्यक्ति की आज़ादी सविधान से ऊपर कोई नंही है ज्ञापन को विहिप प्रान्त सदस्य ओम बुलिया प्रांत के बद्री लाल सोमानी महानगर उपाध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल ने सम्बोधित किया। ज्ञापन में महानगर सह संयोजक दिनेश धोबी विराट सोनी दिनेश सालवी सुमित खंडेलवाल प्रखंडों से रवि सोनी हनुमान वैष्णव विशाल वैष्णव पवन सोनी मनोज सोनी निखिल अग्रवाल कैलाश साहू देवकरण माली भरत सिंह शिव विश्नोई सहित सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्ययकर्ताओ द्वारा कलेक्टरी के बाहर जयकारे वीर बजरंगी, हर हर महादेव ,भारत माता की जय, वन्दे मातरम ,जय श्री राम, जय श्री राम, फूल नही चिंगारी है ये भारत की नारी है, आदि नारो के साथ माहौल को गुंजायमान कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here