श्रीमती राधा नागेंद्र सिंह बघेल त्योंधरी ने जिला पंचायत वार्ड 14 से नामांकन दाखिल किया, त्योंधरी परिक्षेत्र के वरिष्ठ जन रहे उपस्थित

0
49

श्रीमती राधा नागेंद्र सिंह बघेल त्योंधरी ने जिला पंचायत वार्ड 14 से नामांकन दाखिल किया,
त्योंधरी परिक्षेत्र के वरिष्ठ जन रहे उपस्थित

गौरव रक्षक/शिवभानु सिंह

सतना ,15 जून

आज त्योंधरी निवासी श्रीमती राधा नागेंद्र सिंह बघेल ने जिला पंचायत सदस्य हेतु वार्ड क्रमांक 14 से नामांकन दाखिल किया । वे प्रातः धारणदास जी के दर्शन प्राप्त कर उनका आशीर्वाद लिया तत्पश्चात सतना पहुंचकर त्योंधरी परिक्षेत्र के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में अपना नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया । नामांकन दाखिल करने के बाद श्रीमती राधा सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वे चुनाव लड़ रही है । आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि क्षेत्र की जनता उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान करेगी । नामांकन दाखिल करते समय – शिवेंद्र सिंह कल्लू, पूर्व सरपंच अभयराज सिंह “मुन्नू”, प्रभाकर सिंह , रवि प्रताप सिंह एडवोकेट त्योंधरी/अमरपाटन, अजीत सिंह “भोले”, पूर्व सरपंच संजीव कुमार सिंह “कल्लू”, रामप्रताप सिंह ,शेष प्रताप सिंह, अनिरुद्ध सिंह , शिवसागर सिंह, रविराज सिंह ,पत्रकार शिवभानु सिंह बघेल , ब्रह्मदेव सिंह ,रामू पांडे , दिनेश पटेल, नत्थू पटेल, आनंद तिवारी ,राजू शाह ,प्रमोद द्विवेदी, सेन केवट, फग्गु पटेल, कम्मू पटेल, राममिलन सिंह हीरा वकील , सुनील सिंह त्योंधरी, मुनिशरण सिंह , रगंदेव सिंह, राजेंद्र पांडे , रामाश्रय सिंह पटेल, शारदा पांडेय , अयोध्या पटेल ,रामरतन पटेल, लालचंद्र पांडे , संपत कोल , सुभाष कोल, बसंतलाल कोल , दयाराम साकेत, रामबहोर साकेत, रामहित साकेत, प्रसन्न कुमार सिंह, गंगा प्रताप सिंह , जमुना, रामदरश विश्वकर्मा शिवराज मैर, रामसिया साकेत, नरेश सिंह फौजी साहब ,बहादुर सिंह ,जयभान सिंह , सुरेश सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here