हज़ारो को मौजूदगी में खुलेआम चली गोली, थाना प्रभारी की अनदेखी के चलते आएदिन खुलेआम हो रहे हादसे
गौरव रक्षक/शिवभानु सिंह
15 जून, सतना
▪️सट्टे का कारोबार करने वाले शिवचरण गुप्ता ने चलाई गोली ??? अनसुलझा सवाल सट्टा जिले में होता नहीं लेकिन उसी के कारण हुई हत्या।।
इस समय जिले में अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है अमरपाटन। क्योंकि वहां पर अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और क्यों ना हो क्योंकि सट्टे का कारोबार खिलाने वाले शिवचरण ने एक परिवार से उसका चिराग छीन लिया और गोली मार दी। और ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि संदीप भारती अपराधियों को अंकुश लगाने में नाकामयाब रहे हैं, और उसी का नतीजा आज यह हुआ, क्योंकि संदीप भारती सुस्त प्राभारी की भूमिका निभा रहे हैं ,संदीप भारती के बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि रात 9:00 के बाद अलग दुनिया में चले जाते हैं, यहां जनता अपने आप को असुरक्षित महसूस करती है, सूत्रों की मानी जाए तो आम जनमानस का कहना है कि अगर यही पुलिसिंग चलती रही तो अमरपाटन अपराधियो पे अंकुश लगाना मुश्किल हो जावेगा।