पुलिस थाना प्रतापनगर जयपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चैन स्नैचिंग की वारदातों का किया खुलासा …तीन आरोपी गिरफ्तार।
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
जयपुर 14 जून:
चैन स्नैचिंग की वारदातों का किया खुलासा । तीन शातिर चैन स्नैचरों को किया गिरफ्तार |
अपराधियो से लूटी गई दो सोने की चैन व एक सोने का पैण्डल, दो मोबाईल एवं दो मोटर साईकिल की जप्त।
जयपुर, 14 जून 2022, मंगलवार पुलिस पूर्व उपायुक्त जयपुर प्रहलाद कृष्णियाँ IPS ने बताया की जयपुर शहर व ईलाके के थाना प्रताप नगर जयपुर में चैन व मोबाईल स्नैचिंग को बढ़ती वारदातों को देखते हुए अवनीश कुमार अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व के मार्गदर्शन में व रामनिवास विश्नोई सहायक पुलिस आयुक्त सांगानेर जगपुर पूर्व के निर्देशन में भजन लाल पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना प्रतापनगर जयपुर पूर्व के नेतृत्व में बाबू लाल एचसी 583 कानि शंकर लाल 7740, बजरंग लाल – 4689, मनीष कुमार 10942 व धर्मपाल कानि 1258र टीम का गठन किया गया।
● घटनाओं का विवरण
भजन लाल पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना
प्रताप नगर जयपुर पूर्व के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा निम्न चैन स्नैचिंग के मामलों में गिरफ्तारिया की गई ।
दिनांक 10.04.2022 को परिवादिया श्रीमती नेहा लखोटिय द्वारा रिपोर्ट दी कि कल रात करीब 8 बजे मैं और मेरी छोटी बहिन स्कूटर से प्रताप नगर हल्दीघाटी मार्ग से अपने घर लौट रहे थे । पन्नाधाय सर्किल से भैरव सर्किल के बीच एक बिना नम्बर की मोटरसाईकिल पर तीन युवक सवार होकर आये एवं हमारे स्कूटर के पास मोटरसाईकिल लाकर मुझ पर पैर से वार किया एवं मेरे गले से तकरीबन 35 ग्राम सोने की चैन व पैडल तोडकर फरार हो गये । जिस पर मुकदमा नम्बर 228 / 22 धारा 379,356 आईपीसी में दर्ज किया गया। पुलिस थाना प्रताप नगर जयपुर की टीम द्वारा 50 से अधिक स्थानों के सीसीटीवी फुटेज देखकर अपने मुखबिर तन्त्र से अथक प्रयास करके आरोपियो की पहचान की जिन्हें पकड़ कर सख्ती से पूछ-ताछ की गयी तो आरोपियो ने अपना-अपना जुर्म स्वीकार किया । जिस पर आरोपी मनीम पारीक, प्रकाश उर्फ विपिन व आशु गुर्जर उर्फ रवि गुर्जर को गिरफ्तार किया गया । इन मुलजिमों से लूटी गयी सोने की दो चैन, दो मोबाईल ब एक मोटरसाईकिल चोरी करने की वारदात का भी खुलासा हुआ । जिनसे दो मोटरसाईकिल, दो सोने की चैन व एक पैण्डल व दो मोबाईल बरामद किये गये। इसके अलावा मुल्जिमान ने दो अन्य चैन स्नैचिंग की वारदात करना कबूला ।
पहली वारदात
दिनांक 31.05.2022 को सुबह 6:30 एएम के करीबन हल्दीघाटी मार्ग पर ओ कलेक्शन होटल के पास घूम रही महिला की चैन स्नैचिंग की थी, जिसका थाने पर मुकदमा नम्बर 361 / 2022 धारा 392 आईपीसी में दर्ज है।
दूसरी घटना
दिनांक 04.06.2022 को सैक्टर 17 में 172 / 36 के सामने सुबह 7 बजे के आस-पास एक बुजुर्ग महिला से स्नैचिंग करना बताया है।
2. एक मोटर साईकिल हिरो होण्डा स्प्लेण्डर प्लस रंग काला मालवीय नगर से चोरी एवं दो मोबाईल ओपो कम्पनी के जिन्हें द्वारकापुरी सर्किल | पन्नाधाय सर्किल से छिनना बताया को भी बरामद किया गया।
गिरफ्तारशुदा मुल्जिम
1. मनीष पारीक पुत्र रमेश जाति ब्राह्मण उम्र 31 साल निवासी 110 / 164 सैक्टर 11 प्रताप नगर हाल सी-01, छठी फलोर पर पलेट नम्बर 04 द्वाराकापुरी अपार्टमेन्ट पुलिस थाना प्रताप नगर जयपुर
2. प्रकाश चौधरी उर्फ विपिन पुत्र ओमवीर सिंह जाति जाट उम्र 24 साल निवासी मकान नम्बर 114/306 सैक्टर 11 प्रताप नगर हाल मकान नम्बर 185 / 155 सैक्टर 18 प्रताप नगर जयपुर।
3. आशु गर्जर उर्फ रवि गुर्जर पुत्र गोपाल लाल जाति गुर्जर उम्र 21 साल निवासी गुर्जर बस्ती शास्त्री नगर जयपुर हाल मकान नम्बर 90 आमली की ढाणी वाटिका थाना सांगानेर सदर जयपुर ।
जानकारी के अनुसार
गिरफ्तारशुदा तीनों मुल्जिमान स्मैक का नशा करते है, आपस में दोस्त है और साथ ही स्मैक पीते है। स्मैक पीने के लिए नकबजनी चोरी व स्नैचिंग की वारदात करते है। जेल में चैन स्नैचर के सम्पर्क में आने से उसके द्वारा बताने पर चैन लूट की वारदातों को अंजाम देना शुरू किया । मुल्जिमान चोरी, नकबजनी मोबाईल लूट की वारदात करते है।
इनका काम सराहनीय रहा- सम्पूर्ण कार्यवाही में कान शंकर साल 7740 व बजरंग लाल 4089) की विशेष भूमिका रही है।