भीलवाड़ा सिटी कोतवाली पुलिस को मिली कार चोरी करने वाले अपराधियों को पकड़ने में सफलता

0
105

भीलवाड़ा सिटी कोतवाली पुलिस को मिली कार चोरी करने वाले अपराधियों को पकड़ने में सफलता

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 14 जून:
शाम की सब्जी मण्डी से स्वीफ्ट कार चोरी करने वाले 02 शातिर चोर गिरफ्तार दिनांक 08.06.2022 को पराग शर्मा के व्यवसायिक स्थल के बाहर से चोरी स्वीफ्ट कार गुजरात से बरामद । जानकारी के अनुसार दिनांक 08-06-2022 को प्रार्थी पराग शर्मा पिता महेन्द्र कुमार शर्मा उम्र 28 साल निवासी लाला हलवाई का मकान किरण भवन आजाद मोहल्ला भोपालगज भीलवाडा ने कोतवाली में रिपोर्ट दी कि मेरी कार मारुती सुजुकी RJD6CB7271 को सेशन कोर्ट के पिछे खड़ी की थी कार कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया । जिस पर थाना कोतवाली में प्रकरण संख्या 235 / 22 धारा 379 भादस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया । अपराध को ध्यान में रखते हुए । टीम का गठन किया गया शहर भीलवाड़ा में बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु व उक्त घटना का खुलासा करने हेतु आदर्श सिद्धू आई०पी०एस० जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा, ज्येष्ठा मैत्रयी (आईपीएस) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाड़ा के निर्देशन में नरेन्द्र दायमा पुलिस उप अधीक्षक वृत शहर जिला भीलवाड़ा के निकटतम सुपरविजन में इन अधिकारी / कर्मचारीगण की टीम गठित की गई ।

गठित टीम के सदस्य इन सभी का काम सराहनीय योग रहा

11. सूर्यमान सिंह पु०नि० थानाधिकारी थाना कोतवाली जिला भीलवाडा | -2 मनोहर हैड कानि0 72 थाना सिटी कोतवाली भीलवाडा

13. धीरज शर्मा कानि० 220 थाना सिटी कोतवाली जिला भीलवाडा ।

4. रामकुमार कानि० 1994 थाना सिटी कोतवाली भीलवाडा

5. प्रदीप कुमार कानि0 1485 थाना सिटी कोतवाली भीलवाड़ा।
घटना का खुलासा उच्चाधिकारीयों के दिये गये निर्देशानुसार अनुसंधान अधिकारी मनोहर हैका 72 के नेतृत्व में गठीत टीम द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयास कर तकनीकी सहायता के आधार पर चोरी गई हुई स्वीफ्ट कार व मुल्जिमान की तलाश हेतू आसूचना संकलित की गई। मुखबीरान से प्राप्त सुचना से आरोपीगण द्वारा चोरी की गई स्वीफ्ट कार को गुजरात की तरफ ले जाना संज्ञान में आने से टीम को गुजरात की तरफ रवाना किया जिस पर टीम द्वारा अभियुक्त रमेश को स्वीफ्ट कार चलाते हुये गुजरात से पकड़ कर माल मशरूका स्वीफ्ट कार को जब्त कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्त रमेश की सूचना पर प्रकरण में अन्य साथी आरोपी वेदराज जाट को भीलवाडा से गिरफतार किया गया। चोरों ने पुलिस को चोरी करने का तरीका बताया कि योजनाबद्ध तरीके से रैकी कर दिनांक 06 / 06 / 2022 की रात को स्वीफ्ट कार चुरा कर ले जाना तथा कार को बेचने के लिये गुजरात ले गए ।

गिरफ्तार मुल्जिम

1. रमेश नाथ पुत्र शिवनाथ योगी उम्र 24 चाल निवासी लक्ष्मीपुरा थाना शम्भुगढ जिला मीलवाड़ा | 2. वेदराज जाट पुत्र नारायण लाल जाट उम्र 24 साल निवासी जालमपुरा थाना शम्भूगढ़ जिला भीलवाडा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here