पुलिस थाना प्रतापनगर जयपुर (पूर्व ) की अपराधियो पर जबरदस्त कार्यवाही.. शातिर नकबजन अमन मीणा व शिवम सैनी को किया गिरफ्तार।

0
242

पुलिस थाना प्रतापनगर जयपुर (पूर्व ) की अपराधियो पर जबरदस्त कार्यवाही.. शातिर नकबजन अमन मीणा व शिवम सैनी को किया गिरफ्तार।

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
14 जून, जयपुर

▪️अभियुक्तों के कब्जे से एक बैग जिसमें लेडिज कपडें, सोन का हार (चिक), मुर्ति लक्ष्मी जी की अंगूठी, दो लेडिज चेन की बरामद।

जयपुर, 14 जून 2022, मंगलवार , श्रीमान् पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) श्री प्रहलाद कृष्णियों IPS ने बताया कि पुलिस थाना प्रताप नगर जयपुर शहर (पूर्व) में हो रही चोरी व नकबजनी की वारदातों को गंभीरता से लेतु हुए तथा उन पर अंकुश लगाने के लिए अवनीश शर्मा अति0 पुलिस उपायुक्त, जयपुर पूर्व के मार्गदर्शन में , रामनिवास विशनोई सहायक पुलिस आयुक्त सांगानेर जयपुर पूर्व के निर्देशन में , भजन लाल पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना प्रतापनगर जयपुर पूर्व के नेतृत्व में , संग्राम सिंह उपनिरीक्षक कानि. शंकर लाल 7740, बजरंग लाल 4689 की टीम गठित की गयी।

 

गठित टीम द्वारा लगातार पूर्व में नकबजनी में चालानशुदा अपराधियों व संदिग्धों की निगरानी की गयी एवं मुखबीर को नकबजनो पर निगरानी रखने के लिए पाबन्ध कर उस संबंध में जानकारी एवं गुप्तरूप से सूचना एकत्रित की गयी. विभिन्न सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर उक्त सभी प्रयासों के आधार पर आरोपियान की पहचान की गयी।

● घटना का विवरण :- दिनांक 01.06.2022 को परिवादिया चित्रा सिंह द्वारा दर्ज कराया कि मै झेलम अपार्टमेन्ट थाना प्रताप नगर में निवास करती हूँ। आज सुबह फ्लैट का ताला बन्द करके ड्यूटी चली गयी । सायं 7 बजे ड्यूटी करके वापस फ्लैट पर आयी, तो देखा कि मेरा सारा सामान बिखरा पड़ा है. मैने चेक किया तो दो बैग जिसमे सारे कपड़े, सोने की दो चैन , अगूठी, सोने का ब्रासलेट जेन्टस, चार सोने की बुडिया, गले की चिक, सोने का मंगलसूत्र ,सोने की कान की बाली, सोने की झुमकी, सोने के टॉप्स, कान की कनोती चार जोडी पायजेब, चांदी की दो लाख रुपये नगद आदि सामान चोरी हो गया। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 388 / 2022 धारा 454,380 आईपीसी पुलिस पाना प्रताप नगर जयपुर पूर्व में दर्ज किया गया।

▪️प्रकरण में गठित टीम

भजन लाल पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना प्रतापनगर जयपुर पूर्व के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए अमन मीणा व शिवम उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर उनसे मुकादमा हाजा का माल मसरुका एक बैग जिसमें लेडिज चपड़े, सोन का हार , मुर्ति लक्ष्मी जी की ,अंगूठी, दो लेडिज चैन बरामद, कर जप्त किया गया। प्रकरण हाज़ा से मुल्जिमान से शेष अन्य बरामदगी के प्रयास जारी है।

• गिरफ्तारसुदा मुल्जिमानों का विवरण:

1. अमन मीणा पुत्र सीताराम मीणा जाति मीणा उम्र 21 साल निवासी डायगा वाली ढाणी लाखणा रोड वाटिका थाना सांगानेर सदर जयपुर।

2. शिवम सैनी उर्फ गोलू पुत्र शशीकान्त उम्र 23 साल जाति सैनी निवासी 32 / 328 सैक्टर 03 प्रताप नगर थाना सांगानेर जयपुर।

• बरामदगी –

एक बैग जिसमें लेडिज कपड़े, सोन का हार (चिक), मुर्ति लक्ष्मी जी को अंगूठी, दो लेडिज चैन की जप्त

• विशेष भूमिका :-
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में शंकर लाल 7740, बजरंग लाल 4089
की अहम भूमिका रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here