खैराबाद में ऊंचाई से गिरने से युवती हुई गंभीर घायल जिला चिकित्सालय में भर्ती
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा,14 जून
जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात्रि अज्ञात कारणों के चलते एक घर पर ही ऊंचाई से गिरने के कारण युवती गंभीर घायल हो गई , जिसे परिजनों द्वारा 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय लाया गया । जहां उसे भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार सीमा भील पिता मधु लाल भील है, जो खैराबाद आतून्द के नजदीक की रहने वाली है। जो घर पर ही उचाई से गिरने के कारण घायल हो गई, जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां उसका महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार किया जा रहा ।