कांग्रेस विनाश काले विपरीत बुद्धि वाली पार्टी सिर्फ कुशवाहा के लिए खड़े होने वाले सिद्धार्थ को पिछड़ों का नेतृत्व

0
72

कांग्रेस विनाश काले विपरीत बुद्धि वाली पार्टी सिर्फ कुशवाहा के लिए खड़े होने वाले सिद्धार्थ को पिछड़ों का नेतृत्व

गौरव रक्षक/शिव भानु सिंह बघेल

12 जून सतना -चिंतनशीलता क्या होती है इससे कांग्रेस का दूर-दूर तक वास्ता नहीं है । इस पार्टी में जब जिसकी चलती है वह अपने चमचों को थोप देता है । चूंकि पिछले वर्षों से प्रदेश में सठिया गए कमलनाथ की चल रही है सो वे खट्टा मट्ठा कांग्रेस की जड़ों में डालने का कोई मौका नहीं छोड़ते । जगजाहिर है कि सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा सिंह अपने समाज के नेता और विधायक बनने के बाद इस बात को उन्होंने साबित भी किया है । राजनीति के पंडित तो उन्हें अपने समाज के वोटों का सौदागर मानते हैं । पहले विधायक फिर महापौली का टिकट अब पिछड़ा वर्ग विभाग का प्रदेश अध्यक्ष वह भी सांसद राजमणि पटेल को हटाकर । अब भला ऐसा व्यक्ति जो अपनी राजनीति में अपनी जाति के अलावा कुछ सोच ही ना पाया हो उसे अन्य पिछड़े वर्ग के लोग कैसे नेता मान लेंगे । विंध्य प्रदेश में पिछड़े वर्ग में सर्वाधिक वोट पटेल समाज के हैं लेकिन पटेल को हटाकर कुशवाहा की ताजपोशी कमलनाथ की अदूरदर्शी सोच व मनमानी का प्रत्यक्ष उदाहरण है । इतने बड़े क्षेत्र में कमलनाथ को सिद्धार्थ के अलावा पिछड़े वर्ग से और कोई नेता दिखता ही नहीं है जबकि उनके पास कई अच्छे नेता मौजूद है । जो सभी वर्गों में लोकप्रिय है जबकि सिद्धार्थ से इनके कर्मों के चलते स्वर्ण मतदाता नफरत करने लगे हैं और अपने सजातीय प्रेम के चलते अन्य पिछड़ी भी दूर हो गए । सिद्धार्थ को न तो प्रदेश का भूगोल मालूम है और ना इतिहास फिर कुशवाहा समाज विन्ध्य के अलावा बुंदेलखंड में है । लेकिन उनकी भूमिका चुनाव में निर्णायक हो ऐसा नहीं है । ऐसे में उनकी ताजपोशी समझ से परे है । ऐसा लगता है कि कमलनाथ अंगूर की बेटी के सुरूर में प्रदेश में कांग्रेस को अंगूर की बेटी के शरण में भेज रहे हैं । बसपा के न होने से रैगांव जीतने के बाद कमलनाथ सिद्धार्थ को जो मान रहे हैं , महापौर रिजल्ट के बाद उनकी गलतफहमी दूर हो जाएगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here