प्रशासन समस्या सुलझाने के लिए होता है लेकिन रामपुर का प्रशासन खुद समस्या बन गया है।
आज फिर अनुपस्थित रहे पवन सोनी, सरिता वर्मा व उरमलिया
गौरव रक्षक/शिव भानु सिंह
8 जून , सतना
पंचायत चुनाव की स्कूटनी में अव्यवस्था का आलम यह है कि 7-6 -2022 को प्रारंभ हुई स्कूटनी 8- 6- 2022 को समाप्त होगी यह अदूरदर्शी सोच का नतीजा था । यही काम अगर पंचायतों को सेक्टरों में विभाजित कर दिया जाता तो इतनी बइतजामी न होती । एसडीएम सुधीर वेक, तहसीलदार अजयराज सिंह, जनपद सीईओ अशोक तिवारी, नायक तहसीलदार अरुण यादव, हिमांशु शुक्ला , खुद अवस्था का शिकार हुए और दिन भर इस जला देने वाली गर्मी में पसीना पसीना होते रहे । सोचिए कतार में खड़े ग्रामीणों की क्या हालत हुई होगी । इस व्यवस्था को तीन बाबू पवन सोनी , सरिता वर्मा व उरमलिया ने अनुपस्थित रहकर और चांद लगा दिए । इन बाबू ने यह साबित कर दिया कि वे व्यवस्था से बड़े हैं और उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता । गर्मी में जद्दोजहद करती जनता की चर्चाओं से यह सिद्ध हो गया लोग भाजपा की सरकार से नहीं यहां के निरंकुश व भ्रष्ट बाबू राज से नाराज है । दलदल के भाई रामस्वरूप की टिप्पणी थी कि यहां का बाबू राज अगले विधानसभा चुनाव में कमलनाथ को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलवाने की तैयारी कर रहा है ।