जिला पंचायत चुनाव
वार्ड 21 में महेंद्र सिंह पटेल की हवा
गौरव रक्षक/शिव भानु सिंह
6 जून सतना – त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव में अब सरगर्मी तेज हो गई है । इसी क्रम में जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 21 में किसान नेता महेंद्र सिंह पटेल धुआंधार जनसंपर्क कर रहे हैं , उन्हें प्रत्येक गांव में भारी जनसमर्थन मिल रहा है । शिक्षकों का कहना है कि क्षेत्र के किसानों में महेंद्र भाई का भरोसा बढ़ चुका है और वह पूरे जोश के साथ उनके समर्थन में उतर आए । गौरतलब है कि महेंद्र भाई खुद एक किसान हैं और अपने गांव क्षेत्र में रहकर ही जन सेवा करते हैं उन्हें किसानों के दुख दर्द व परेशानी मालूम है । वे अनुभवी हैं वह पंचायती राज व्यवस्था की बारीकियों को समझते हैं । ऐसे में क्षेत्र के किसान व जनता उन्हें अपने प्रतिनिधि व परिवार के रूप में देखती हैं फिलहाल वार्ड में उनकी हवा चल रही है ।