लगता है कि मंत्री जी की छवि खराब करने के लिए राजनीतिक षड्यंत्र रचा जा रहा है..इस केस में आया नया मोड़…
Gaurav rakshak/Ashok sisodiya
8 मई जयपुर :राजस्थान सरकार के मंत्री महेश जोशी के पुत्र रोहित जोशी पर एक एफ आई आर दर्ज हुई है। जिसमे एक नया मोड़ आया है , कि जिस लड़की ने रेप का आरोप लगाकर जो एफ आई आर दर्ज कराई है, वह किसी राजनीतिक का शिकार होती हुई दिख रही है । क्योंकि रोहित के साथ उसका कोई नाजायज संबंध नहीं था । सब कुछ विधिक रूप से जायज संबंध है ।
उस बाबत उसका एक शपथ पत्र भी सामने आया है। जिसमें साफ दिख रहा है , की वह लड़की किसी के साथ मिलकर रोहित को जबरदस्ती फसाकर कुछ नाजायज फायदा उठाने की कोशिश में है , तथा इसके पीछे किसी राजनीति की बू आ रही है । जिसने रेप का आरोप लगाया उसमें शपथ पत्र में साफ कहा है की हम विधिक रुप से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं। हमें कोई आपत्ति नहीं है। जब भी हम एक दूसरे के साथ नहीं रहेंगे इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होगी। उसके बाद भी अचानक काफी दिनों बाद इस तरह का इल्जाम लगाकर निश्चित रूप से मंत्री जी के बेटे होने के नाते बनावटी बातें बनाकर इस तरह की एफ आई आर दर्ज करना किसी राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा है । इसकी निश्चित रूप से जांच होनी चाहिए, ताकि सारी स्थिति स्पष्ट हो सके। पहले भी इस तरह के षड्यंत्र हुए हैं जिसकी जांच करने पर सारी स्थिति सामने आई और ऐसे षड्यंत्र का पर्दाफाश हुआ है। हमें लगता है यह भी उसी का एक हिस्सा है।