अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला संगठन का गठन
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 7 मई अखिल भारतीय मारवाड़ी समाज की महिलाओं को एकजुट करने एवं विभिन्न सामाजिक गतिविधियों विभिन्न सेवा के कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाने हेतु आज अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला संगठन का गठन किया गया
आज रिलायंस मॉल में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला संगठन भीलवाड़ा की स्थापना की नींव रखी गई
वंदना सोनी ने बताया इस मीटिंग में 30 महिलाओं को लेकर यह संगठन प्रारंभ किया गया है जिसकी शपथ ग्रहण आगामी 19 मई को रखा गया है इस मीटिंग में संगीता बियानी प्रेमलता जागेटिया मधु जैन अमृता उपाध्याय अमिता ठाकुर कविता समदानी पुष्पा गग्गड़ संगीता जैन उषा स्वामी मधु जैन वंदना व्यास अलका ठाकुर अनिला जोशी रेखा गगड़ कविता समदानी स्नेहा लाहोटी संध्या टेलर उपस्थिति थी


