भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ,एसएसपी ज्येष्ठा मैत्रीय के कुशल निर्देशन में में मिली बड़ी सफलता लूट के आरोपी गिरफ्तार वारदात का खुलासा

0
164

भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ,एसएसपी ज्येष्ठा मैत्रीय के कुशल निर्देशन में में मिली बड़ी सफलता लूट के आरोपी गिरफ्तार वारदात का खुलासा

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

17 फरबरी भीलवाड़ा

चित्तौड़गढ़ हाईवे पर ढाई लाख की डकैती का खुलासा, 5 बदमाश गिरफ्तार , मुख्य आरोपी की तलाश

चित्तौड़गढ़ हाईवे पर 9 दिन पहले फाइनेंस कंपनी के सी. आर. ओ. से दिनदहाड़े ढाई लाख रुपए लूटने वाले 5 बदमाशों को पुलिस ने बापर्दा गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपित अपने मोबाइल बंद कर घरों से फरार हो गए थे, ऐसे में तलाश कर इन सभी को उर्स मेले से दबोचा गया। वारदात का खुलासा गुरुवार शाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ज्येष्ठा मैत्रीयी ने डीएसपी सदर कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। एएसपी ने बताया कि भीलवाड़ा की उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस ग्रामीण महिलाओं का समूह लोन देती है। इसी लोन की बकाया किस्तों की रिकवरी के लिए कंपनी का सीआरओ बिलियाखुर्द निवासी जमुना लाल रेगर 9 फरवरी को हमीरगढ़ और बिलिया गया था। जमुनालाल ने क्षेत्र की महिलाओं से ₹2 लाख44 हजार365रुपए समूह लोन की किश्तों की रिकवरी की। इसके बाद वह इस राशि को बैग में रखकर भीलवाड़ा के लिए रवाना हुआ। शाम करीब 5:00 बजे जमुनालाल चित्तौड़गढ़ हाईवे मंडपिया स्टेशन क्षेत्र स्थित रंजन फेक्ट्री से आए तीन बदमाशों ने जमनालाल की बाइक को टक्कर मार दी और उसे लोहे की रॉड मार दी, जिससे वह नीचे गिर गया । उसे लूट की आशंका हुई तो उसने नगदी रखा बैग हाईवे से सर्विस लाइन की ओर फेंक दिया इसी दौरान बदमाशों के ही 3 और साथी सर्विस लाइन पहुंचे जिन्होंने नगदी रखा है यह बैग उठा लिया इसके बाद यह बदमाश अपनी बाइक पर सवार होकर हमीरगढ़ की ओर भाग निकले। जमनालाल ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया लेकिन यह लोग उसे धक्का देकर भाग निकले। मंगरोप पुलिस ने इस वारदात को लेकर डकैती का मामला दर्ज किया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने अथक प्रयास के बाद इस वारदात में लिप्त पांच बदमाशों को उर्स मेले से गिरफ्तार कर थाने में लाने के बाद गहनता से पूछताछ की गई।उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। एक अन्य की तलाश जारी है ।
कुछ घंटों में पहचान कर 9दिन में पुलिस की गिरफ्त में।


एएसपी ने बताया कि वारदात के बाद परिवादी ने पुलिस को काफी सहयोग करते हुए बदमाशों का हुलिया बताया। इस सहयोग के साथ ही पुलिस ने वारदात स्थल के रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। बताए हुए हुलिये के तीन बदमाश दो बाइक पर नजर आए।सूत्रों से हुलियो की पहचान के प्रयास किए । 24 घंटे में ही पुलिस ने बदमाशों को पहचान कर ली । इसके बाद 9 दिन की मशक्कत के बाद पुलिस ने इन बदमाशों को दबोच लिया।
पहले से दर्ज है मुकदमें
एक की खुलेगी एस एच
ए एस पी ने बताया की ,नाम सामने आने के बाद पुलिस ने अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला, तो समीर व वसीम के एक एक और फिरोज के दो मामले दर्ज हैं। एक अन्य आरोपीत के चार मामले दर्ज हैं जिस की एस एच फाइल खोली जाएगी। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई ।

डकैती की मुख्य सूत्रधार यह रहे ।
मोहम्मद समीर पुत्र इलियास मेवाती, वसीम पुत्र मोहम्मद आजाद मंसूरी, फिरोज पुत्र अजीज विसायती, मुबारक उर्फ कालू पुत्र जाकिर हुसैन विसयती, शब्बीर हुसैन पुत्र बाबूदीन शाह निवासी नई आबादी हमीरगढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया । वहीं हमीरगढ़ थाने के पीछे रहने वाले वारदात के मुख्य आरोपी शाहरुख पठान पुत्र इलियास पठान की तलाश की जा रही है ।

पुलिस टीम जिन्होंने कार्यकुशलता के साथ काम किया ।
मोतीलाल उप निरीक्षक पुलिस थाना मंगरोप, हनुमानराम उपनिरीक्षक थानाधिकारी हमीरगढ़, मोतीराम, विकास हेड कांस्टेबल, लेखराज, दिनेश, विजय सिंह, सुनील, शांतिलाल, मुकेश, जितेंद्र, इंदिरा राम कांस्टेबल ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here