विकास अधिकारी फिल्ड में जाकर करे कार्यो का निरीक्षण – जिला कलक्टर
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
17 फरवरी, भीलवाड़ा
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की समस्त योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक दिनंाक 17.2.22 को जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में जिलें की सभी पंचायत समितियों के विकास अधिकारीयों व सहायक अभियंताओं ने भाग लिया । जिले की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती शिल्पा सिंह ने विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में पंचायत समिति और जिला परिषद् मे आ रहे अन्तर को दूर करने के लिए सभी अधिकारियों को संबंधित शाखा से संपर्क कर हाथो हाथ प्रकरणों के निस्तारण हेतु निर्देश प्रदान किये ।
जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने विकास अधिकारियों को महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत अपूर्ण कार्यो को पूर्ण कराने के निर्देश दिये पंचायत समिति कोटडी ,सहाडा,आसीन्द, माण्डलगढ़ ,बिजौलिया में अपूर्ण कार्यो की संख्या अधिक होने पर नाराजगी जा़हीर करते हुए पुराने कार्यो पर प्राथमिकता से कार्य करवा कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश प्रदान किये ।महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत श्रमिकों का 8 दिवस में भुगतान नही करने वाली पंचायत समिति जहाजपुर, बदनोर, रायपुर के विकास अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये तथा भविष्य में समयबद्ध भुगतान करने हेतु सभी अधिकारियों को निर्देशित किया ।
जिला कलक्टर ने सभी विकास अधिकारियों को सप्ताह में कम से कम 10 ग्राम पंचायतों को विजिट करके ग्राम पंचायतों में चल मनरेगा कार्यो , व्यक्तिगत व सामुदायिक शौचालय के उपयोग ,पेशन व पालनहार योजना आदि के क्रियान्वयन का निरीक्षण करने हेतु पाबन्द किया । जिला कलक्टर ने विकास अधिकारियों को ग्रामीण विकास की धुरी बताते हुए महिला सशक्तीकरण हेतु योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को सशक्त करने के निर्देश दिये ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा अन्तर्गत कार्यो पर 100 प्रतिशत महिला मेट नियोजन करवाने हेतु पाबन्द किया तथा सभी विकास अधिकारियों द्वारा जिलें मेें अधिक से अधिक महिला मेट नियोजन करवाने का आश्वासन दिया गया इस पर जिला कलक्टर श्री मोदी द्वारा महात्मा गांधी नरेगा अन्तर्गत सभी पैरामिटर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायत समितियों को सम्मानित करने की बात भी कही तथा मनरेगा के सभी कार्यो पर एनएमएमएस द्वारा ही श्रमिक उपस्थित को अनिवार्य करने के निर्देश विकास अधिकारियों को दिये ।
प्रधानमंत्री आवास योजना के वर्ष 18 -19 तक के अपूर्ण आवास को पूर्ण करवाने के निर्देश दिये तथा उन आवास स्वीकृत लाभार्थियों के विरूद्ध एफ.आई.आर करवाने के निर्देश दिये जिनके द्वारा आवास निर्माण नही करवाया गया और आवास अनुदान का दुरूपयोग किया गया है।विकास अधिकारी कोटडी को आवास योजना में प्रगति लाने हेतु जिन ग्राम पंचायतों के कार्य सर्वाधिक अपूर्ण है उन ग्राम पंचायतों में लाभार्थियों के साथ बैठक आयोजित कर कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश प्रदान किए तथा वर्ष 2021-22 के बकाया आवास की स्वीकृतियां 7 दिवस में जारी करने हेतु पाबन्द किया ।
स्वच्छ भारत मिशन योजना में एन.ओ.एल.बी शौचालय के बकाया भुगतान 7 दिवस में करवाने व एसबीएम 2.0एप्प पर बकाया एन्ट्री पूर्ण करवाने के निर्देश प्रदान किये तथा कचरा प्रबन्धन हेतु रिसोर्स रिकवरी सेन्टर पर प्राथमिकता से कार्य करने की आवश्यकता बताई तथा गुरूवार को होने वाली विडियो कान्फ्रेसिंग तक समस्त निर्देशों की पालना व प्रगति का तुलनात्मक विवरण प्रस्तुत करने को कहा गया ।
सांसद स्थानीय क्षेत्र योजनान्तर्गत 16वीं लोकसभा के कार्यो का बकाया राशि समायोजन करवाने व 17 वीं लोकसभा के अपूर्ण कार्यो को पूर्ण करवाने के निर्देश दिये व एम.एल.ए लेड के बकाया समायोजन 7 दिवस में करवाने के लिए सभी को पाबन्द किया । जिला कलक्टर ने सभी विकास अधिकारियों को अधिक से अधिक फिल्ड में जाकर जमीनी स्तर पर कार्य करने की सीख देते हुए कहा की जब विकास अधिकारी फिल्ड से जुडकर कार्य करेगे तो योजनाओं की प्रगति स्वतः ही होने लगेगी । बैठक में जिला परिषद् के लेखाधिकारी व अधिशाषी अभियन्ता भी मौजूद थें।