बाड़मेर में डेंगू से पुलिस जवान की मौत..
गौरव रक्षक/योगेश पुरी
25नवम्बर, बाड़मेर ।
पुलिस चौकी बीसाला में कार्यरत पुलिस जवान मोहन लाल पंवार की डेंगू से मौत हो गयी ।
प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस जवान मोहन लाल पंवार को 4 दिन से बुखार की शिकायत थी । किन्तु बुखार होने के बावजूद भी पुलिस जवान मोहन लाल पंवार ड्यूटी कर रहा था । दोपहर को अचानक ज्यादा तबीयत बिगड़ी और तेज बुखार आया। फिर उक्त जवान को बाड़मेर के प्राइवेट अस्पताल थार हॉस्पिटल में लाया गया, जहां जांच के बाद जोधपुर रैफर किया गया था। जोधपुर ले जाते समय रास्ते मे जवान की मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी अनुसार जवान मोहन लाल पंवार बाड़मेर (शिव ) के बालेवा ग्राम का निवासी है , एवं 2015 को पुलिस में सेवारत थे । बीसाला गांव में ही अपना इलाज करवा रहे थे । जवान मोहन लाल पंवार का सोमवार राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया जाएगा।
राजस्थान में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है ,और दिनों दिन मौत का आकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। पर राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू के उपचार के लिए किये जा रहे प्रयास ,जमीन पर कहीं नजर नहीं आ रहा है।