भीलवाड़ा की सुभाषनगर थाना पुलिस ने अजमेर तिराहे से तीन तस्करों को गिरफ्तार करके 35 किलो डोडा-चूरा बरामद किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। तीनों आरोपियों में से एक आरोपी के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।
सुभाषनगर थाना प्रभारी पुष्पा कासौटिया ने कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु के निर्देश पर जिला पुलिस मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है। पुलिस ने आकस्मिक चैकिंग के लिए अजमेर तिराहा पहुंची। जहां खडे तीन युवक पुलिस का देखकर सकपका गये। जिनसे पूछताछ करने पर वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाये। इस पर पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 35 किलो डोडा-चूरा बरामद किया। पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने स्वयं को मूलतया इटावा यूपी हाल माधवनगरी, सिटी फजिल्का पंजाब निवासी कमलेश, बादल कुमार निवासी इटावा यूपी हाल केंट रोड़ पंजाब और रिंकु क्रिश्चयन निवासी ताजपुर रोड़, लुधियाना होना बताया।