गौरव रक्षक /राजेंद्र शर्मा
6दिसंबर ,भीलवाड़ा
हाईटेक जेलों की तर्ज पर हार्डकौर अपराधियों के लिए भीलवाड़ा जेल में भी बनेगी एक स्पेशल सेल ।यह बात कही अजमेर सेंट्रल जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने । जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल एकदिवसीय दौरे को लेकर भीलवाड़ा पहुंची जहां उन्होंने भीलवाड़ा जेल का निरीक्षण किया । जेल परिसर में जेल अधीक्षक मालीवाल को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने जेल में कैदियों को दिए जा रहे हैं खाने का स्वाद भी चखा और चिकित्सा व्यवस्था को परखा इसके साथ ही मालीवाल ने जेल परिसर में चल रहे हैं मेंटीनेंस के कार्य का भी अवलोकन किया । अजमेर सेंट्रल जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल कहा कि भीलवाड़ा की जेल काफी साफ – सुथरी है । कैदियों को दिए जाने वाले खाने की क्वालिटी भी अच्छी है । कैदियों को मूंग की दाल और लौकी की सब्जी जैसे पोष्टिक आहार दिए जा रहे हैं । यहां चिकित्सा व्यवस्था भी बेहतर संचालित हो रही है । यही कारण है कि जेल में हाल ही में दो महिलाओं का सफल प्रसव हुआ है और उन्होंने दो स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया । जेल परिसर में रखरखाव का कार्य प्रगति पर है । पेंटिंग का निर्माण भी किया जा रहा है जिससे कैदियों को सकारात्मक सोच की ओर ले जाएगी । उन्होंने कहा कि जेल में वैसे तो पुराने कैदी कम ही वापस आते हैं लेकिन साढ़े तीन साल पहले मेरे उप अधीक्षक रहते जो कैदी यहां थे उनमें से अधिकांश वापस अपराध करके यहां आ गए हैं जो गलत है इसमें कहीं ना कहीं समाज का भी दोष है । निरीक्षण के दौरान एक कैदी के सीने में दर्द होने की बात कही । इस पर मालीवाल ने वहां मौजूद चिकित्सक से उसके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली तो चिकित्सक ने उसकी सभी जांचे सामान्य होना बताया । एक सवाल के जवाब में मालीवाल ने कहा कि जेल में लगातार तलाशी अभियान जारी है । कैदियों के पास से कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिल रही है । जेल में फिलहाल 15 महिलाएं व दो बच्चे भी हैं । जेल में हार्डकोर अपराधियों को रखा जा सके इसकी भी व्यवस्था की जा रही है ।





