जादूगर की जादूगरी, रैली के बहाने साधे कई निशाने: सी.एम. अशोक गहलोत

0
164

जादूगर की जादूगरी, रैली के बहाने साधे कई निशाने: सी.एम. अशोक गहलोत

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा

4 दिसंबर 2021

राजस्‍थान की राजधानी lजयपुर में 12 दिसम्‍बर को होने वाली मंहगाई हटाओ रैली के बहाने जहां मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस आलाकमान के सामने 2 लाख लोगों से अधिक की भीड़ जुटाकर मंत्री मण्‍डल पुर्नगठन के बाद अपनी ताकत का प्रदर्शन करने वाले है। वहीं शुक्रवार को इस रैली को लेकर हुई मंत्री की मण्‍डल बैठक में पायलट खेम से बने मंत्रियों पर गहलोत द्वारा नाम लेकर ये निशाना साधने कि रमेश, विश्‍वेन्‍द्र, खेमाराम चले गये थे तब हम 80 साथ रहे थे। जवाब में मंत्री मुरारी लाल का यह कहना कि अब तो आप बार-बार 19 कहना बन्‍द करो पर सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना और राजस्‍व मंत्री राम लाल जाट ने भी अपने-अपने हिसाब से स्‍वीकारोक्‍ती तो दी है।


भीलवाड़ा डेयरी द्वारा आयोजित पशुपालक जागरूकता सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने आये थे। इस दौरान उन्‍होने डेयरी में बेहतर कार्य करने वाले पशुपालकों को प्रशस्‍ती पत्र और उपहार देकर भी सम्‍मानित किया गया। इस दौरा जिला कलेक्‍टर शिव प्रसाद एम नकाते, पुलिस अधीक्षक आदर्श सिदू, विधायक गायत्री देवी त्रिवेदी और जिला परिषद् सीईओ रामचन्‍द्र बैरवा भी मौजूद रहे।
सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना से जब कल की मंत्री परिषद् की बैठक में 19 विधायकों के मानेसवर जाने का सवाल किया तो आंजना बोले कि वो तो जब दोस्‍त लोग आपसे में बैठते है तो पुरानी बाते करने लग जाते है। वो ही बात थी इससे ज्‍यादा कोई महत्‍वपूर्ण बात नहीं थी। आंजना ने यह भी कहा कि प्रत्‍येक मंत्री को अपने प्रभार वाले जिले से 5 हजार लोग लाने का टारगेट दिया हुआ है। राजसमन्‍द से मैं 10 हजार अधिक लोग लाने का प्रयास करूंगा। आंजना ने यह भी कहा कि टारगेट तो 2 लाख का है मगर इससे भी ऊपर निकलेगें। आंजना ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री को चाहिए कि वे किसानों की सौ प्रतिशत उपज को एमएसपी पर खरीदना चाहिए। जिससे की किसानों की आय दोगुनी हो जाये। इसके साथ ही ऑग्रेनिक खेती की उपज के भाव भी अलग होने चाहिए।
मंत्री परिषद् में 19 विधायकों के मानेसवर जाने के सवाल पर राजस्‍व मंत्री रामलाल जाट ने बड़ी ही चतुराई से जवाब देते हुए कहा कि मेरे 19 को तारिख को बेटे की शादी का खाना है उसका जिक्र किया था क्‍योंकी मैने बेटे की शादी के कार्ड मंत्री मण्‍डल की बैठक में ही मंत्रियों को दिया था और वो बार-बार तारीख पूछ रहे तो 19 तारीख खाने पर आने के लिए कहा विधायकों के मानेसवर जाने को नहीं। राजस्‍व मंत्री रामलाल जाट ने यह भी कहा कि राजस्‍व विभाग की बैठक में हमने कई निर्णय लिये है। जिससे की विवाद वाले कार्यों को सरल किया जा सकें।
मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 19 विधायकों के मानेसवर जाने के पुराने घाव को बार-बार कुरदने पर अब उनके विश्‍वस्‍त मंत्री उदय लाल आंजना ओर राम लाल जाट मलहम लगाने का प्रयास भले ही कर रहे हो मगर पायलट खेमे से बने मंत्रियों को मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के इस निशाने की टीस तो सालती ही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here