3 दिन जनता के लिए दरवाजे खुले रहेंगे राजस्व मंत्री राम लाल जाट

0
44

गौरव रक्षक/गोविंद पायक

भीलवाड़ा;-27/11/21

मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत मंत्री मण्‍डल पुर्नगठन में राजस्‍व मंत्री बने रामलाल जाट इन दिनों भीलवाड़ा जिले के दौरे पर है। जाट का के‍बेनिट मंत्री के बनने के बाद प्रथम बार भीलवाड़ा आने पर जगह-जगह पर स्‍वागत किया जा रहा है।

राजस्‍व मंत्री रामलाल जाट ने भीलवाड़ा के सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दोरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने हमें तीन दिनों की जिम्‍मेदारी प्रदान की है। जिसमें सोमवार, मंगलवार और बुधवार को हमें जयपुर ही रहना होगा। वहां हमें लोगों की आ रही जनसमस्‍याओं को लेकर वह हमसे मिल सकते है और अपनी समस्‍या से अवगत करवा सकते है। इसमें मैं मुख्‍यमंत्री की सोच पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। इसके साथ ही जन घोषणा पत्र में जनता से किये गये वादों को बजट घोषणा में करने का प्रयास करूंगा। हम प्रशासन शहरों के संग और गांवों के संग अभियान में भी सरलीकरण करने का हम प्रयास करेगें। एक सवाल के जवाब में जाट ने कहा कि मैं पशुपालक साथियों ने जो मेरा सम्‍मान किया उसके लिए मैं उनका धन्‍यवाद् करता हूं मगर मैं एक साथ दो पदों पर कार्य नहीं कर सकता हूं। इसके कारण मैं 4 नवम्‍बर को डेयरी आमसभा में अपना त्‍याग पत्र दुंगा और इस दौरान पशुपालकों का एक सम्‍मान समारोह भी रखा जायेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here