विप्र फाउंडेशन एव आयुष चिकित्सालय का 10 दिवसीय निःशुल्क पंचकर्म चिकित्सा शिविर का समापन

0
39

विप्र फाउंडेशन एव आयुष चिकित्सालय का 10 दिवसीय निःशुल्क पंचकर्म चिकित्सा शिविर का समापन

राजकीय एकीकृत आयुष चिकित्सालय भीलवाड़ा में विप्र फाउंडेशन नगर शाखा भीलवाड़ा के सहयोग से वरिष्ठ नागरिकों के लिए चल रहे 10 दिवसीय निःशुल्क पँचकर्म चिकित्सा शिविर का आज समापन नगर अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण व्यास की अध्यक्षता में हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष दीपक सुल्तानिया, शिविर प्रभारी प्रधान चिकित्सा अधिकारी (पी एम ओ) डॉ संजय कुमार शर्मा, डॉ प्रियदर्शिनी शर्मा, डॉ त्रिशला जैन मंचासीन अतिथि रहे । सर्वप्रथम सभी मंचासीन अतिथियों द्वारा भगवान धन्वंतरि जी एव श्री परशुराम जी की तस्वीर पर माल्यापर्ण ,भोग एव दीप प्रज्वलित कर धन्वन्तरि भगवान की स्तुति की गई । मंचासीन अतिथियों का अनुराग शर्मा, सुनील शर्मा, गोपीकिशन शर्मा एव पुष्पा देवी द्वारा अपर्णा एवं माला पहनाकर अभिनन्दन किया ।

उक्त शिविर में पंचकर्म केंद्र पर 118 एवम जरावस्था व्याधि निवारण केंद्र पर 127 रोगियों ने चिकित्सा प्राप्त की। इस अवसर पर चिकित्सालय के प्रधान चिकित्साधिकारी डॉ संजय कुमार शर्मा ने शिविर की जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में 370 स्नेहन , 370 स्वेदन, 40 कटी बस्ती, 45 ग्रीवा बस्ती, 55 जानू बस्ती, 320 निरूह व अनुवासन एवम 11 अग्निकर्म के उपक्रम किये गए। उन्होंने समस्त स्टाफ एवम विप्र फाउंडेशन का सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष दीपक सुल्तानिया ने उपनिदेशक डॉ एस एन शर्मा, पी एम ओ डॉ संजय शर्मा, डॉ प्रियदर्शिनी शर्मा एव समस्त आयुष कर्मियों का तहदिल से आभार और अभिनंदन व्यक्त किया तथा बताया कि हमे इस शिविर के माध्यम से वरिष्ठजनों की सेवा का सौभग्य मिला है और हम सदैव हर संभव सेवा देने का आश्वासन देते है ।
मंच संचालन नगर संघठन सचिव महेश शर्मा ने किया । नगर सचिव राजेश शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन नगर कार्यकारिणी द्वारा मरीजो के इलाज, भोजन और सुविधाओं का अवलोकन होता था और चिकित्सालय द्वारा उत्कृष्ट सुविधाएं सेवाए दी गई । नगर उपाध्यक्ष प्रकाश पंचोली द्वारा मेडिकल एमरजेंसी हेतु स्वयम द्वारा बनाई गई एप्प की उपयोगिता बताई ।
जिलाध्यक्ष दीपक सुल्तानिया, आशीष जोशी, संजय शर्मा, दिलीप डीडवानिया एव नगर कार्यकारिणी सुभाष ऋषि, अमित शर्मा, सुनील शर्मा, शुभम सुखवाल, रवि ओझा, रोहित शर्मा,प्रकाश पंचोली, हंसराज अठारिया सभी ने मिलकर प्रधान चिकित्साधिकारी एव राजकीय एकीकृत आयुष चिकित्सालय को आत्मीय सम्मान, आभार और स्मृति चिन्ह स्वरूप ट्रॉफी एव प्रशस्ति पत्र भेँट किया।
इस अवसर पर डॉ त्रिशला जैन , डॉ प्रियदर्शिनी शर्मा, अरुण पंडित , संजय गोरण, पुष्पा शर्मा, कृष्णा धाकड़, आशीष शर्मा एवम समस्त स्टाफ का सम्मान किया गया। आयुष चिकित्सालय ने भी विप्र फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
अंत मे नगर अध्यक्ष व्यास ने इस सेवा के प्रेरक स्व श्री कैलाश जी सुल्तानिया को नमन करते हुए सभी का तहदिल से आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि हम सदैव आयुर्वेद चिकित्सालय के आभारी रहेंगे और भविष्य में भी हर वक्त सहयोगी बने रहने का वादा किया ।

लक्ष्मीनारायण व्यास
नगर अध्यक्ष
विप्र फाउंडेशन, भीलवाड़ा ( राज)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here