महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत… बेटे ने वीडियो में किये चौकाने वाले खुलासे….

0
225

महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत वीडियो में उसका बेटा इस मौत को लेकर चौंकाने वाला खुलासा कर रहा है । सूत्रों के अनुसार फ्रेंड्स कॉलोनी मेंं रहने वाली यशोदा पत्नी विनोद पाटीदार की लाश आज घर में मिली अभी यह पता नहीं चल पाया की मौत कैसे हुई

। उधर यशोदा के बुआ के लड़के का कहना है कि यशोदा का शादी के बाद से विनोद प्रताड़ित कर रहा था उसका एक 3 वर्षीय बेटा है और एक बेटी है बेटे का कहना है कि रात को अच्छा खाना नहीं बनने पर पापा ने मम्मी को पाइप और डंडों से पीटा था इसके बाद गला दबा दिया था । पति विनोद लोहा मंडी में काम करता है दोनों के बीच कई दिनों से अनबन भी चल रही थी। अनबन के बारे में पहले भी मायके वालों को बताया था ।

(इस वीडियो की गौरव रक्षक न्यूज़ पुष्टि नही करता है।)

पुलिस बेटे के बयानों के आधार को मानकर जांच कर रही है ।अब तक मौत को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता। यशोदा के मायके वालों के बयान अहम होंगे। यशोदा की बुआ के लड़के का कहना है कि उसकी मौत गला दबाने की बात इस वीडियो में उसके बेटे ने कही हैं। उसने यह भी कहा कि मारपीट के बाद मैंने मम्मी को पानी भी पिलाया लेकिन मम्मी ने थोड़ा ही पानी पिया। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here