सीकर दुर्घटना: गोविंद सिंह डोटासरा पहुंचे रींगस CHC, मृतकों के परिजनों को बंधाया ढांढस, देर रात हादसे में 6 लोगों की हुई थी मौत
सीकर दुर्घटना: गोविंद सिंह डोटासरा पहुंचे रींगस CHC, मृतकों के परिजनों को बंधाया ढांढस, देर रात हादसे में 6 लोगों की हुई थी मौत
सीकर: प्रदेश के शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा आज रींगस के राजकीय चिकित्सालय पहुंचे, जहां दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को बंधाया ढांढस. गोविंद सिंह डोटासरा ने कल देर रात हुई सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत की संवेदना व्यक्त की और कहा कि निश्चित रूप से इस दुर्घटना से जिले में शोक की लहर है.
6 परिवार उजड़ गए हैं तीन लोग मरने वालों में तीन लोग मेरे विधानसभा क्षेत्र के भी हैं मैं सभी परिवारों को शोक संवेदना व्यक्त करता हूं और ईश्वर से कामना करता हूं कि उन्हें इस दुखद घड़ी में संबल प्रदान करें. डोटासरा ने कहा कि रींगस कस्बा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है इसमें जल्द ही ट्रॉमा सेंटर शुरू किया जाएगा. बिल्डिंग बन गई है वित्तीय स्वीकृति के लिए चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और वित्त सचिव से बात कर जल्दी रींगस के ट्रॉमा सेंटर को शुरू करवाया जाएगा, जिससे कि दुर्घटना में घायल हुए लोगों को बचाया जा सके और आमजन को ट्रॉमा सेंटर का फायदा मिल सके.
उन्होंने कहा कि ट्रॉमा सेंटर शुरू होने से दुर्घटना में घायल लोगों को राहत मिलेगी. उनका प्रयास है कि रींगस में एक माह में ही ट्रॉमा सेंटर शुरू कर दिया जाये. स्थानीय विधायक महादेव सिंह खंडेला ने भी इनके प्रयास किए हैं और हम सब मिलकर जल्द ही रींगस में ट्रॉमा सेंटर शुरू करेंगे.