देश विरोधी नारों का हजारों ने किया जमकर विरोध

0
33

देश विरोधी नारों का हजारों ने किया जमकर विरोध

मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों में हाल ही में दुश्मन देश पाकिस्तान के समर्थन में हुई नारेबाजी का जमकर विरोध हजारों की भीड़ ने सड़क पर उतरकर किया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन कलेक्टर को दिया गया।

रतलाम. मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों में हाल ही में दुश्मन देश पाकिस्तान के समर्थन में हुई नारेबाजी का जमकर विरोध हजारों की भीड़ ने सड़क पर उतरकर किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को दिया गया। ज्ञापन में देश के खिलाफ नारे लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में कुछ लोगों द्वारा राष्ट्र विरोधी नारेबाजी एवं हिन्दू धर्म का अपमान किये जाने के विरुद्ध ज्ञापन दिया गया। विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर कार्यालय पहुच ज्ञापन सोंपा ।

▪️सड़क पर बैठकर हनुमान चालिसा पाठ
ज्ञापन देने के पहले कलेक्टर कार्यालय के सामने हाइवे रोड बन्द कर विश्वहिंदू परिषद के सभी पदाधिकारी ओर कार्यकर्ता एकत्र हुए और वही सड़क पर बैठ हनुमान चालीसा का पाठ किया व पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया। इसके बाद कलेक्टर कार्यालय परिसर में ज्ञापन सोंपा।

▪️इसलिए हो रहा विरोध
मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में कुछ लोगों द्वारा राष्ट्र विरोधी नारेबाजी एवं हिन्दू धर्म का अपमान किये जाने के विरूद्ध कठोर से कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की करने की मांग की गई। बताया गया की कुछ लोगों के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से देशद्रोही घटनाओं को घटित किया जा रहा है। यह मांग की गई
ज्ञापन देने वालों ने देश विरोधी आयोजन पर पूर्णत: प्रतिबंध लगे, ऐसे आयोजनकर्ताओं पर भी राष्ट्रद्रोह का प्रकरण लगाया जाए, इसके साथ ही आयोजन में सम्मिलित होकर देशद्रोही नारे लगाने वाले सभी लोगों पर कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही करते हुए ऐसे सभी लोगों की नागरिकता समाप्त करने की मांग की। इतना ही नहीं केंद्र सरकार व मध्यप्रदेश शासन द्वारा दी जा रही सभी प्रकार की सहायता बंद की करने को भी कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here