घर में खाना खाने के बाद 2 भाई-बहन की मौत 2 अस्पताल में भर्ती

0
159

घर में खाना खाने के बाद 2 भाई-बहन की मौत 2 अस्पताल में भर्ती

▪️माता-पिता घर पर नहीं थे, बड़े पापा के साथ खाना खाकर सोए 4 भाई-बहन, रात को पेट में हुआ दर्द; 2 की मौत, 2 अस्पताल में भर्ती

अजमेर जिले में केकड़ी उपखंड के ग्राम खवास में एक ही परिवार के चार भाई-बहन की खाना खाने के बाद तबीयत खराब हो गई। इसमें से दो भाई-बहन की मौत हो गई, जबकि दो बहनों को भीलवाड़ा के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जहां दोनों की हालात चिंता से बाहर बताई जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला फूड पॅाइजनिंग का लग रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ग्रामीणों के अनुसार, खवास के तेली मोहल्ला निवासी रामगोपाल उर्फ जगदीश धोबी के 10 वर्षीय पुत्र दिलखुश, 15 वर्षीय पुत्री सोनिया, 14 वर्षीय पूजा व 12 वर्षीय राधिका ने सोमवार रात को खाना खाया और सो गए। रात करीब 12 बजे भाई बहनों ने पेट दर्द होने की शिकायत की। परिवार खवास के चिकित्सालय लेकर गए। बाद में उनको केकड़ी रेफर कर दिया। यहां रात करीब दो बजे दिलखुश की मौत हो गई।
सुबह तीनों बहनों को भीलवाड़ा लेकर रवाना हुए, लेकिन बीच रास्ते ही सोनिया की मौत हो गई। पूजा व राधिका भीलवाड़ा के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। मृतक दोनों भाई बहनों के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here