नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाले साइबर फ्रॉड गिरोह का किया पर्दाफाशउत्तर प्रदेश से मंडावरी पुलिस ने साइबर ठगों को किया गिरफ्तार

0
52

नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाले साइबर फ्रॉड गिरोह का किया पर्दाफाशउत्तर प्रदेश से मंडावरी पुलिस ने साइबर ठगों को किया गिरफ्तार

दौसा जिले के लालसोट उपखंड के मंडावरी थाना पुलिस ने एयरपोर्ट इंडिगो एयरलाइन में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले साइबर फ्रॉड गिरोह के शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर ठगी गई रकम वसूल करने में बड़ी सफलता हासिल की है!

परिवादी प्रभा शर्मा उम्र 19 साल निवासी खेड़ला खुर्द ने अपने पिता मनोहर लाल शर्मा के साथ 26 जुलाई 2020 को मंडावरी थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दी कि एयरपोर्ट अथॉरिटी एयर पोर्ट इंडिया में नौकरी लगवाने को लेकर ईमेल आई थी! परिवादी प्रभा शर्मा से नौकरी के नाम पर अलग-अलग खातों में 10 लाख 32 हजार की रकम डलवाने के बाद भी साइबर ठग तीन लाख रुपये की डिमांड कर रहे थे! पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया था!

पुलिस अधीक्षक दौसा के निर्देशन में तत्कालीन थानाधिकारी रामपाल मीना ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अलग-अलग टीम बनाकर साइबर सेल, साइबर एक्सपर्ट एवं तकनीकी संसाधनों की मदद से साइबर ठगी के मामले में अपराधियों को सलाखों के पीछे भिजवाने में अहम भूमिका निभाई है! मुलजिम संजय कुमार, दीपक कुमार पुत्र श्याम बाबू जाति कंडेरा निवासी जगमनपुर, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर ठगी की राशि बरामद करने में कॉन्स्टेबल हेमंत कुमार सहित साइबर एक्सपर्ट्स भी विशेष भूमिका रही हैं! साइबर ठग दोनों ही सगे भाई हैं!

 

 

मंडावरी थाना पुलिस की अपराधिक गतिविधियों एवं मामलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई पुलिस की छवि एवं कार्य के प्रति सजगता दर्शाती हैं! दौसा जिले में मंडावरी थाना पुलिस की एक अलग ही पहचान बनती जा रही हैं! साइबर ठगों को गिरफ्तार कर राशि बरामद करने के मामले में पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने थानाधिकारी सहित टीम को बधाई देते हुए हौसला अफजाई भी किया है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here