स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम कोरोना गाइलाइन के तहत सीमित रहा, झाकियों का प्रदर्शन किया गया
भीलवाड़ा। (योगेश लिमानी) जिले में 75वां स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रभक्ति कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय पर सुखाड़िया स्टेडियम में जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एस.नकाते ने ध्वजारोहण किया। उसके बाद मार्चपास्ट की सलामी के साथ इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई। हालांकि यह पूरा कार्यक्रम कोरोना गाइड लाइन के नियमों के तहत काफी सीमित रखा गया। लेकिन, सतर्कता, सुरक्षा और संक्रमण से बचाव के बीच इस कार्यक्रम में राष्ट्रभक्ति नजर आई।
सुखाड़िया स्टेडियम में सुबह 9 बजे कलेक्टर नकाते ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद मार्चपास्ट की सलामी के साथ जिला स्तरीय कार्यक्रम शुरू हुआ। जिसमें अपने अपने क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाले 45 लोगों का सम्मान भी किया गया। इसके बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश गोयल ने राज्यपाल का संदेश जिले वासियों को पढ़कर सुनाया। साथ ही अलग अलग विभागों द्वारा झाकियों का भी प्रदर्शन किया गया। स्वतंत्र दिवस के इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की ओर से काफी सुरक्षा की गई थी। कार्यक्रम में सम्मानित होने वालों के अलावा चिन्हित लोगों को ही प्रवेश दिया गया था। इसके कारण स्टेडियम में ज्यादा भीड़ भी नहीं थी। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, एसडीएम ओम प्रभा सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
मास्क की रखी अनिवार्यता
जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रशासन ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए काफी सख्ती की गई थी। इसी के चलते स्टेडियम में बिना मार्क्स किसी को भी प्रवेश नहीं दिया गया था। यहां तक कि पुलिस जवानों द्वारा की गई मार्चपास्ट भी मास्क पहनकर करवाई गई थी। इसके अलावा मंच पर मौजूद अधिकारियों को भी मास्क नीचे नहीं करने के निर्देश थे। खुद जिला कलक्टर ने भी पूरे कार्यक्रम में इन नियमों की पालना की।
जागरूकता भरी रही प्रस्तुतियां
जिला स्तर पर आयोजित हुए हैं इस कार्यक्रम में ज्यादा तरह प्रस्तुत किया जागरूकता भरी रही थी। कार्यक्रम में सड़क यातायात जागरूकता एवं कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जगरूकता प्रस्तुतियां दी गई। इनमें नृत्य, झांकियां एवं नुक्कड़ नाटक शामिल थे।