अब भीलवाड़ा में अपराध का ग्राफ फिर से बढ़ने लगा है जिम्मेदारों को सोचना होगा ? जिले में बेलगाम अपराधियों पर आखिर कब लगेगी लगाम, दंपति की गला रेत कर की हत्या ।
भीलवाड़ा। (योगेश लिमानी) शहर सहित जिले भर में अपराधियों के बढ़ते अपराध का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि अपराधी जब चाहे किसी को भी निशाना बना देते हैं। इतना ही नहीं ये कहीं पर किसी भी समय वारदात को अंजाम दे सकते हैं। अपराधियों में बिल्कुल पुलिस का खौफ नहीं रहा है। आखिर इन बेलगाम अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस सख्ती करती है या? जिससे अपराध और अपराधियों दोनों पर लगाम लगाया जा सके। अपराधियों के बढ़ने से माहौल प्रदूषित होता है तथा उनके इस आचरण से नयी पीढ़ी भी काफी हद तक प्रभावित होती है। क्योंकि अगर लोग अपराध के बढ़ते प्रभाव के दायरे में आ गए, तो फिर समाज भी अपराध से परिपूर्ण हो जाएगा और फिर अपराधमुक्त करना बड़ा मुश्किल हो जाता है। सब मिलाकर अगर हम देखें, तो एक सवाल का उठना तय है कि क्या अपराधियों पर पूर्णतया नकेल कसी जा सकेगी या फिर? और अपराधी भयमुक्त होकर घूमते रहेंगे व अपराध कायम रहेगा।एक शुक्रवार सुबह एकबघटना सामने आई है, जिले के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत कीरो की झोपड़िया में शुक्रवार अल सुबह एक दम्पत्ति की हत्या होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कीरो की झोपड़िया में एक दम्पति नारू कीर व उसकी पत्नी कंकु शुक्रवार अल सुबह अपने बाड़े में दूध निकालने गए थे, इस दौरान दम्पति की गला रेत कर हत्या की वारदात हुई, सूचना मिलते ही हमीरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची व मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू की, हमीरगढ़ थाना प्रभारी प्रकाश भाटी के अनुसार, अलसुबह कीर दम्पति दूध निकालने अपने बाड़े में गए थे, उस दौरान दंपति की हत्या धारदार हथियार से कर दी गई, सूत्रों के अनुसार दंपति की हत्या कीर के रिश्तेदार देवीलाल नामक व्यक्ति द्वारा करना बताया जा रहा है। हत्या के बाद आरोपी ने पुलिस को सूचना दी, दंपति की हत्या कर आरोपी खुद चलकर थाने पहुंचा था, पुलिस एफ.एस.एल. के आधार पर मामले की जांच कर रही है।