अचानक तबीयत बिगड़ने से श्रमिक की हुई मौत, फैक्ट्री में 5 घंटे तक परिजनों ने किया विरोध प्रदर्शन

0
14

अचानक तबीयत बिगड़ने से श्रमिक की हुई मौत, फैक्ट्री में 5 घंटे तक परिजनों ने किया विरोध प्रदर्शन

भीलवाड़ा। (योगेश लिमानी) हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में आने वाले चित्तौड़ रोड स्थित बीएसएल लिमिटेड में कार्य करने के दौरान एक श्रमिक की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। श्रमिक की मौत के बाद रविवार को उसके परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया और मुआवजे की मांग को लेकर विरोध जताते हुए शव उठाने से इंकार कर दिया। करीब 5 घंटे तक चले विरोध प्रदर्शन और वार्ता के बाद परिजनों व फैक्ट्री संचालकों के लिए वार्ता सफल रही और उसके बाद मामला शांत हुआ। हंगामे को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी काफी सतर्क नजर आया और कपड़ा फैक्ट्री को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया। पुलिस का भारी जाब्ता भी कपड़ा फैक्ट्री में तैनात कर दिया गया था।

हमीरगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ रोड स्थित बीएसएल लिमिटेड फैक्ट्री में बडलिया के अडिसपुरा निवासी रेवत सिंह पुत्र रणजीत सिंह राजपूत की कार्य करने के दौरान शनिवार शाम को तबीयत खराब हो गई थी। फैक्ट्री में मौजूद अन्य श्रमिक उसे एमजी अस्पताल लेकर आए। लेकिन वहां उपचार के दौरान रेवत सिंह की मौत हो गई। श्रमिक की मौत के बाद परिजनों ने शव उठाने से इंकार कर दिया। जिसके चलते रात को शव मोर्चरी में रखा गया। वहीं रविवार सुबह इस मामले ने तूल पकड़ लिया और करीब 5 घंटे तक फैक्ट्री में विरोध प्रदर्शन चलता रहा। जिसमें फैक्ट्री के श्रमिक भी शामिल थे। कई बार वार्ताओं के बाद रविवार को दोपहर परिजनों और फैक्टरी प्रबंधन के बीच वार्ता सफल रही। जिसके बाद परिजनों ने शव उठाने की हामी भर दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here